2018-10-29 : हाल ही में, ब्राजील राष्ट्रपति चुनावों में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो को विजेता घोषित किया गया। सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल ने 28 अक्टूबर 2018 को उन्हें विजेता घोषित किया। आधिकारिक नतीजों में बोलसोनारा को 55.13 प्रतिशत वोट हासिल हुए जबकि उनके विरोध लेफ्ट पार्टी के फेरनांदो हाद्दाद को 44.87 प्रतिशत वोट्स मिले। बोलसोनारो (63) का कार्यकाल एक जनवरी 2019 से शुरू होगा। बोलसोनारो इससे पहले 07 अक्टूबर 2018 को पहले चरण का चुनाव भी जीत गए थे। बोलसोनारो ने अपने विजयी संबोधन में कहा कि वह आजादी के पैरवीकार हैं, जो ऐसी सरकार का संचालन करेंगे, जो उन नागरिकों की सुरक्षा करेगी, जो अपने कर्तव्यों का अनुसरण करते हैं और कानूनों का सम्मान करते हैं। |