Q.566 : हाल ही में, ‘जेवियर माइली’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है? | |||
(b) वेनेजुएला | |||
(c) अर्जेंटीना | |||
(d) गौटेमाला | |||
View Details | |||
November 22, 2023 : हाल ही में, दक्षिणपंथी नेता "जेवियर माइली (Javier Milei)" ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। इस बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 56 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए है। आपको बता दे की उन्होंने इस चुनाव में अर्जेंटीना के पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सर्जिया मासा को हराया है। जेवियर माइली ने अर्जेंटीना में बढ़ती गरीबी पर जनता के बीच गहरे होते असंतोष के बीच लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। |