Q.580 : किस देश की टेनिस टीम ने Davis Cup 2023 का खिताब जीता है? | |||
(b) अमेरिका | |||
(c) सर्बिया | |||
(d) इटली | |||
View Details | |||
November 29, 2023 : हाल ही में, स्पेन के मलागा में हुए फाइनल मुकाबले में इटली की टेनिस टीम ने 28 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर Davis Cup 2023 का खिताब जीता है। इस मैच में यानिक सिनर के शानदार प्रदर्शन की मदद से इटली ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर लगभग 47 साल बाद डेविस कप दिलाया है। सिनर ने एलेक्स डि मिनोर को फाइनल के दूसरे एकल मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। |