Q.582 : हर वर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस’ कब मनाया जाता है? | |||
(b) 22 अगस्त को | |||
(c) 20 अगस्त को | |||
(d) 26 अगस्त को | |||
View Details | |||
2020-08-21 : हाल ही में, 21 अगस्त 2020 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 14 दिसंबर, 1990 को इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया था। इस दिन की शुरुआत आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1988 में वरिष्ट नागरिकों और उनके मुद्दों को समर्पित करने के लिए की थी। |