2017-07-07 : उत्तराखंड में प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 06 जुलाई 2017 को सुपर 30 योजना आरंभ करने की घोषणा की। सुपर 30 योजना के अंतर्गत तीस मेधावी छात्र-छात्राओं को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए नि:शुल्क तैयारी करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना आरंभ की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने हिमालयन यूनिवर्सिटी (जौलीग्रांट) में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस योजना में राज्य के प्रत्येक जिले में एक महाविद्यालय चुना जाएगा, जहां सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक छात्रों को राज्य सरकार द्वारा कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। |