Q.589 : हाल ही में, जारी संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष कितने प्रतिशत कैंसर रोगियों की मृत्यु हो जाती है? | |||
(b) 68% | |||
(c) 55% | |||
(d) 38% | |||
View Details | |||
2019-11-14 : हाल ही में, जारी संसदीय कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों में हर साल 38 फीसदी कैंसर मरीज मौत का शिकार हो रहे हैं तो भारत में यह आंकड़ा 68 फीसदी है। इसका अर्थ है कि इलाज मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पिछले साल भारत में 13 लाख नये कैंसर केस रिपोर्ट किए गए थे। समिति ने सिफारिश की है कि कैंसर को सस्ता करना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। |