Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.6 :  हाल ही में, 04 जनवरी 2019 को किस भारतीय ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया है?

(a) अमित मिश्रा
(b) इरफान पठान
(c) दिनेश कार्तिक
(d) रविचंद्रन अश्विन
View Details
2020-01-04 : हाल ही में, तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीलय क्रिकेट संन्या1स का ऐलान कर दिया है। शनिवार को स्टाकर स्पोहर्टस स्टूूडियो में उन्होंनने 15 साल के अंतरराष्ट्री य करियर को अलविदा कहा। हालांकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत के लिए 29 टेस्ट5, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले। 9 साल तक वे भारतीय टीम की मजबूत कड़ी रहे। टेस्ट में उन्हों ने 100, वनडे में 173 और टी20 में 28 विकेट लिए। उन्होंभने बल्लेूबाजी में भी अहम योगदान दिया था। टेस्टो में इरफान पठान ने 1105 रन बनाए जिसमें 1 शतक व 6 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंाने 5 फिफ्टी की मदद से 1544 रन बनाए।

Provide Comments :


Advertisement :