Q.608 : हाल ही में, जारी फॉर्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2019 की सूची में किसे शीर्ष स्थान मिला है? | |||
(b) सत्या नडेला | |||
(c) जयश्री उल्लाल | |||
(d) मार्क जुकबर्ग | |||
View Details | |||
2019-11-21 : हाल ही में, जारी फॉर्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2019 की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा और अरिस्टा की प्रमुख जयश्री उल्लाल शामिल हैं। सत्या नडेला इस सूची में पहले स्थान पर हैं। फॉर्च्यून ने सत्य नडेला के बारे में कहा कि जब उन्हें साल 2014 में कंपनी की कमान सौंपी गई थी तब वे न तो बिल गेट्स जैसे बड़े संस्थापक थे और न ही अपने पूर्ववर्ती स्टीव बामर की तरह बड़ा व्यक्तित्व वाले थे। |