Q.608 : कौन व्यक्ति हाल ही में, लेबनान के नए प्रधानमंत्री बने है? | |||
(b) रुबील हसन | |||
(c) मुस्तफा अदीब | |||
(d) जफ़र स्वान | |||
View Details | |||
2020-09-01 : हाल ही में, जर्मनी में लेबनान के राजदूत ‘मुस्तफा अदीब’ को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है। अदीब को 128 संसदीय वोटों में से 90 वोट हासिल हुए हैं। पाठकों को बता दे की लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले दिनों हुए बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री हसन दियाब को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। |