2017-07-20 : हाल ही में, भाजपा के दलित नेता 71 वर्षीय रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित किये गये है। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 3.34 लाख मतों के अंतर से हराया। इससे पहले रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे। पाठकों को बता दें की वह उत्तर प्रदेश से सम्बंधित दूसरे राष्ट्रपति हैं। पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा भी उत्तर प्रदेश से थे। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के रामनाथ कोविंद को 702044 मत और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 मत हासिल हुए। रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों का समर्थन मिला है, मीरा कुमार को 225 जबकि 21 सांसदों के मत रद्द किए गए। रामनाथ कोविंद को 66 फीसदी वोट मिले। विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34 फीसदी वोट मिले। |