2017-07-25 : हाल ही में, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जुलाई 2017 में ‘स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना’ शुरू करने की घोषणा की। योजना के तहत राज्य के जो खंड विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए हैं, उनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रथम चरण में ऐसे 20 खंडों को शामिल करने की घोषणा की। चयनित 20 खंडों में भिवानी के लोहारू, बहल, सिवानी और खैरू, दादरी का बाढड़ा, कैथल का गुहला, नूंह, पुन्हाना, तावड़ू, नगीना, फिरोजपुर-झिरका, जिला पलवल के हथीन, पंचकूला के मोरनी, पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला, रेवाड़ी और बावल, यमुनानगर के सढ़ौरा और छछरौली शामिल हैं। |