Q.641 : कौन अभिनेता हाल ही में, ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ (NSD) के नए चेयरमैन बने है? | |||
(b) सोनू सूद | |||
(c) सलमान खान | |||
(d) परेश रावल | |||
View Details | |||
2020-09-10 : हाल ही में, अभिनेता परेश रावल को ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ (NSD) के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि NSD के अध्यक्ष का यह पद 2017 से खाली था। पद्मश्री से सम्मानित परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ कई अन्य अवार्ड भी जीत चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं। |