Q.654 : हाल ही में, किसे विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? | |||
(b) नीलम भारद्वाज | |||
(c) राजेश खुल्लर | |||
(d) मनीषा चोपड़ा | |||
View Details | |||
2020-09-15 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर (Rajesh Khullar) अब विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक (ईडी) की जिम्मेदारी संभालेंगे। पाठकों को बता दे की खुल्लर की नियुक्ति इस पद पर तीन साल के लिए हुई है। खुल्लर विश्व बैंक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 1988 बैच के IAS अधिकारी राजेश खुल्लर का कार्यालय वाशिंगटन के डीसी में होगा। |