Q.659 : हाल ही में, किस भारतीय को यूरोमनी द्वारा 2020 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है? | |||
(b) अरुधंति भट्टाचार्य | |||
(c) रौशनी नाडर | |||
(d) आदित्य पुरी | |||
View Details | |||
2020-09-16 : हाल ही में, HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक ‘आदित्य पुरी’ (Aditya Puri) को यूरोमनी द्वारा 2020 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है। पाठकों को बता दे की यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय कॉर्पोरेट लीडर हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय करियर के लिए ग्लोबल फाइनेंशल मैग्जीन द्वारा पुरी को यह सम्मान दिया गया। |