Q.664 : टाइटन कंपनी ने हाल ही में, किस बैंक के साथ मिलकर भारत की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ी लॉन्च की है? | |||
(b) PNB | |||
(c) HDFC | |||
(d) BOB | |||
View Details | |||
2020-09-17 : हाल ही में, टाइटन कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर भारत की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ी “Titan Pay” लॉन्च की है। जो बिना संपर्क के भुगतान सुविधा (Contactless Payment) देने में सक्षम हैं। बैंक के अनुसार इन घड़ियों को उसके मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो (SBI Mobile Banking App Yono) से लैस किया गया है। और इनमें बिना संपर्क में आये भुगतान (Contactless Payment) की सुविधा है। |