Q.674 : हाल ही में, किस भारतीय मूल के अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है? | |||
(b) शाहरुख़ खान | |||
(c) अक्षय कुमार | |||
(d) सन्नी देओल | |||
View Details | |||
2017-08-10 : भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल उन नौ हस्तियों में शामिल है जिन्हें एशिया और विश्व के भविष्य हेतु ‘परिवर्तनकारी और सकारात्मक’ काम करने वाला एक शीर्ष शैक्षणिक संगठन ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित करेगा। देव पटेल अपनी पहली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से लोकप्रिय हुए थे। उन्हें नवंबर में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में एशिया सोसाइटी 2017 के तत्वावधान में आयोजित होने वाले एक समारोह में ‘एशिया गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। |