Q.674 : हाल ही में, किस देश के सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश ‘रूथ बेडर गिंसबर्ग’ का कैंसर के कारण निधन हुआ है? | |||
(b) रूस | |||
(c) ब्राजील | |||
(d) ब्रिटेन | |||
View Details | |||
2020-09-20 : हाल ही में, 18 सितम्बर 2020 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश “रूथ बेडर गिंसबर्ग” का निधन हुआ है। वे 87 साल की थी। उनके निधन का कारण मेटास्टेटिक अग्नाशय कैंसर बताया जाता है। पाठकों को बता दे की उनकी मौत ऐसे समय में हुई है जब छह हफ्तों बाद अमेरिका में चुनाव होने जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके स्थान पर किसी को नामित करते हैं या फिर ये सीट तब तक खाली रहेगी जब तक की उनकी डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ चुनावी लड़ाई खत्म नहीं हो जाती। |