Q.680 : हाल ही में, किसने वर्ष 2020 का मेन्स सिंगल ‘इटालियन ओपन खिताब’ जीता है? | |||
(b) नोवाक जोकोविच | |||
(c) राफेल नडाल | |||
(d) पेटे सम्प्रास | |||
View Details | |||
2020-09-22 : हाल ही में, दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के “नोवाक जोकोविच” ने मेन्स सिंगल इटालियन ओपन खिताब जीत लिया है। जोकोविच ने अर्जेंटीना के “डिएगो श्वार्ट्जमैन” को 7-5, 6-3 से मात दी। पाठकों को बता दे की इसी के साथ जोकोविच ने रिकॉर्ड 36वीं बार एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने इस कड़ी में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल (35) को पीछे किया। |