2017-08-13 : श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हार्दिक पंड्या की जबर्दस्त बल्लेबाजी की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। तेज बैटिंग करते हुए पंड्या ने केवल 86 गेंदें खेलकर पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी के दौरान एक ओवर में 26 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा एक ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने संदीप पाटिल और कपिल देव के रिकॉर्ड को पार कर लिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने एक ओवर में 24 रन बनाए थे। |