2017-08-14 : हाल ही में, महज 20 साल के जर्मनी के अलेक्सांद्र ज्वेरेव ने 36 साल के दिग्गज खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। जर्मन खिलाड़ी का इस वर्ष यह पांचवां खिताब है। चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने रविवार रात खेले गये खिताबी मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर को 6-3, 6-4 से पीटकर खिताब अपने नाम किया। लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाले ज्वेरेव ने इस जीत के साथ ही लगातार 16 मुकाबले जीतते आ रहे फेडरर के विजय अभियान को थाम दिया। विश्व के आठवें नंबर के ज्वेरेव का अब तीसरे नंबर के फेडरर के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-4 का हो गया है। |