Q.706 : कौन व्यक्ति हाल ही में, रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन नियुक्त किये गये है? | |||
(b) दीपक अग्रवाल | |||
(c) अश्वनी लोहानी | |||
(d) निर्मल पूनिया | |||
View Details | |||
2017-08-23 : एके मित्तल के रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफे के बाद अश्वनी लोहानी नए चेयरमैन होंगे। लोहानी एयर इंडिया के सीएमडी भी हैं, अब उनको रेलवे बोर्ड का चेयरमैन भी बनाया गया है। एके मित्तल ने हाल ही में हुए रेल हादसों के बाद बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन अश्वनी लोहानी दिल्ली डिविजन में डीआरएम और नेशनल रेल म्यूजियम के डायरेक्टर रहे हैं। लोहानी के पास इंजीनयरिंग की चार डिग्री हैं। उन्होंने दो किताबें भी लिखी हैं, इनमें से एक भाप के इंजनों को लेकर है। |