Q.709 : AIFF Awards 2020 में किसे ‘विमेंस प्लेयर ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार के लिए चुना गया है? | |||
(b) संजू यादव | |||
(c) संध्या रंगनाथन | |||
(d) अंजू तमंग | |||
View Details | |||
2020-09-29 : हाल ही में, भारतीय पुरूष टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और महिला टीम की मिडफील्डर संजू को 2019-20 सत्र के लिये अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF News) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर पुरस्कार (AIFF Awards 2020) का विजेता घोषित किया गया है। पाठकों को बता दे की गुरप्रीत का यह पहला पुरस्कार है इस तरह वह एआईएफएफ के ‘प्लेयर ऑफ द ईयर (AIFF Player Of The Year)’ बनने वाले दूसरे गोलकीपर हैं, उनसे पहले सुब्रत पॉल ने 2009 में यह पुरस्कार जीता था। |