Q.71 : किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, BBL-2020 का ख़िताब जीता है? | |||
(b) सिडनी सिक्सर्स | |||
(c) पर्थ स्कॉचर्स | |||
(d) मेलबर्न रेनीगेज | |||
View Details | |||
2020-02-09 : हाल ही में, सिडनी के ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शनिवार 8 फरवरी को बिग बैश लीग (BBL) के 9वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। ये खिताबी भिड़ंत सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के बीच हुई। इस लड़ाई को मेजबान सिडनी सिक्सर्स ने 19 रन से जीता और बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया। पाठकों को बता दे की सिडनी सिक्सर्स का ये दूसरा बीबीएल खिताब है। |