Q.71 : हाल ही में, किस देश की महिला खिलाड़ी “बेथ मूनी” को जनवरी - 2025 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है? | |||
(b) ऑस्ट्रेलिया | |||
(c) आयरलैंड | |||
(d) पाकिस्तान | |||
View Details | |||
February 13, 2025 : महिला वर्ग में यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) को मिला है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योंकि इन्होने पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में शानदार प्रदर्शन किया था। यहाँ उन्होंने श्रृंखला के पहले और अंतिम टी20 दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इसके अलावा वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं। |