2017-08-29 : हाल ही में, भारतीय मूल के 13 साल के एक बच्चे ने ब्रिटेन में आयोजित मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक प्राप्त किए है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के बाद ध्रुव गर्ग दुनिया के शीर्ष एक फीसदी लोगों में सम्मिलित हो गया है। ध्रुव गर्ग को यूके चाइल्ड जीनियस का खिताब प्रदान किया गया है। समाचार पत्र डेली मिरर’ के अनुसार इस बच्चे ने शुरुआती आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल किए। यह मेनसा आईक्यू टेस्ट में हासिल किया जा सकने वाला अधिकतम अंक है। ध्रुव ने दूसरे टेस्ट ‘कल्चर फेयर स्केल’ में भी सबसे अधिक 152 अंक हासिल किए। |