Q.726 : हाल ही में, स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर PCB ने किस खिलाड़ी पर 5 साल का प्रतिबन्ध लगाया है? | |||
(b) सोएब मलिक | |||
(c) शर्जील खान | |||
(d) जुनैद खान | |||
View Details | |||
2017-08-30 : हाल ही में, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद बल्लेबाज शरजिल खान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शरजिल पर पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के पांच बड़े आरोप थे और वह सभी आरोपों में दोषी पाए गए। पीसीबी की तीन सदस्यीय पीठ ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है। इस दौरान शरजिल वहां मौजूद थे। |