Q.744 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, शिक्षकों हेतु ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है, जिसका नाम है? | |||
(b) ऑनलाइन गुरूजी | |||
(c) दीक्षा | |||
(d) ऑनलाइन शिक्षा | |||
View Details | |||
2017-09-07 : हाल ही में, केन्द्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने 5 सितंबर 2017 को शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल माध्यम दीक्षा पोर्टल (diksha.gov.in) की शुरुआत की। इस योजना के तहत 319 शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2016 प्रदान किया दीक्षा एक अनूठी पहल है जो मौजूदा उच्च स्केलेबल और लचीले डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाता है। राज्यों, सरकारी निकायों निजी संगठन भी, उनके लक्ष्यों, जरूरतों और क्षमताओं के आधार पर अपने संबंधित शिक्षक पहल में दीक्षा को एकीकृत कर सकते हैं। |