2016-04-30 : हाल ही में, सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक डीबीएस बैंक नें 27 अप्रैल 2016 को भारत मे पहला मोबाइल ओनली बैंक लॉन्च किया जिसे डिजिबैंक भी कहते है। बैंक ने डिजिबैंक के जरिए 50 लाख ग्राहकों तक पहुंच बनाने की योजना है। डिजिबैंक के लांच के जरिये डीबीएस बैंक रिटेल बैंकिंग मार्केट में बेहद कम कीमत में अपनी नई पहचान बना सकेगा। भारत के बाद डीबीएस बैंक आने वाले 12-18 महीनों में चीन और इंडोनेशिया में भी डिजिबैंक खोलेगा। डीबीएस बैंक की भारत में पहले से ही 12 शाखाएं हैं जिनके मुख्य तौर पर कस्टमर कॉर्पोरेट हैं। |