Q.766 : हाल ही में, कौन ‘हाफ मैराथन चैंपियनशिप ग्डिनिया 2020’ की ब्रांड एम्बेसडर बनी है? | |||
(b) कांस्टेंटिना डिटा | |||
(c) पौला रेडक्लिफ | |||
(d) नाओको ताकहासी | |||
View Details | |||
2020-10-17 : हाल ही में, रोमानिया की 2008 की ओलंपिक चैंपियन “कांस्टेंटिना डिटा” को “विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप गिडेनिया 2020” का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। बता दें कि वर्ल्ड हाफ मैराथन चैंपियनशिप के आठ संस्करणों में डिटा ने हिस्सा लिया है और सात पदक अर्जित किए हैं, जिससे वह इस आयोजन के इतिहास की सबसे सफल एथलीट बन गई हैं। |