Q.778 : किस खिलाड़ी ने हाल ही में, सिंगापुर ग्रां प्री का खिताब जीता है? | |||
(b) लुईस हैमिल्टन | |||
(c) सर्जियो पेरेज | |||
(d) वालेटेरी बोटास | |||
View Details | |||
2017-09-19 : हाल ही में, मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 17 सितम्बर 2017 को सिंगापुर ग्रांप्रि फॉर्मूला वन रेस जीती। इस जीत से लुईस हैमिल्टन को 25 अंक मिले जिससे उन्होंने चैंपियनशिप में सेबेस्टियन वेटेल पर 28 अंकों की बढ़त बना ली। सेबेस्टियन वेटेल के 235 के मुकाबले लुईस हैमिल्टन के 263 अंक हो गए है। पाठकों को बता दे की यह हैमिल्टन की लगातार तीसरी जीत है और इस सीजन में सातवीं जीत है। |