Q.804 : किस खिलाड़ी ने हाल ही में, पुरुष एकल वर्ग का मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता है? | |||
(b) एंडी मुरे | |||
(c) रोजर फेडरर | |||
(d) राफेल नडाल | |||
View Details | |||
2016-05-09 : हाल ही में, शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 8 मई 2016 को एंडी मुरे को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर स्पेन में आयोजित मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता। पाठकों को बता दे की यह जोकोविच द्वारा पिछले छह एटीपी मैचों में पांचवी जीत थी। इस जीत के साथ उन्होंने 29 मास्टर्स ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। मुटुआ मेड्रिड ओपन का यह ख़िताब जोकोविच ने दूसरी बार जीता। |