2018-02-02 : हाल ही में, ब्रिटेन के मीडिया संस्थान “द इकोनॉमिस्ट” द्वारा तैयार किए गए “वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक” में भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 10 स्थान खिसककर 42वें पायदान पर रहा है। पिछले साल भारत इस सूचकांक में 32वें स्थान पर था। बता दे की इस सूचकांक में 165 स्वतंत्र देशों को शामिल किया गया है। भारत का कुल स्कोर 7.23 अंक तक गिर गया है, जबकि चुनावी प्रक्रिया (9.17) पर भारत का अच्छा प्रदर्शन है। इस सूचकांक में नॉर्वे फिर से शीर्ष स्थान पर रहा है। आइसलैंड और स्वीडन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। |