Q.858 : FIFA ने हाल ही में, किस फुटबॉल संघ को निलंबित कर दिया है? | |||
(b) पाकिस्तान फुटबॉल संघ | |||
(c) जापान फुटबॉल संघ | |||
(d) जर्मनी फुटबॉल संघ | |||
View Details | |||
2017-10-12 : हाल ही में, वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने 11 अक्टूबर 2017 को पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) की सदस्यता को तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया। फीफा ने कहा की पाकिस्तान फुटबॉल संघ की सदस्यता तब तक निलंबित रहेगी जब तक महासंघ का कार्यालय और उसके वित्तीय अधिकार अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक के पास है। पाकिस्तान को बर्खास्त करने का फैसला फीफा परिषद के ब्यूरो ने लिया। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। |