2017-01-25 : हाल ही में, एप्प आधारित कैब सेवा प्रदान एकारने वाली कंपनी ओलाकैब्स ने विशाल कौल को ओला का चीफ अपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। वर्तमान में विशाल कौल शीतल पेय कंपनी पेप्सीको के जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। ओलाकैब्स ने भारतीय बाजार में निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को लेकर विशाल कौल को नियुक्त है। ओलाकैब्स कम्पनी भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्यरत है। ओलाकैब्स कम्पनी की घोषणा के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सीको के थाईलैंड, म्यांमार, लाओस के कारोबार प्रमुख विशाल कौल को उसने कारोबारी ऑपरेशन्स का प्रमुख नियुक्त किया है। विशाल कौल ओला की मार्केट लीडरशिप को सशक्त बनाते हुए देश में इसका विस्तार करेंगे। |