Q.885 : हाल ही में, जारी हुई दुनिया की टॉप-500 यूनिवर्सिटी की सूची मे किस एकमात्र भारतीय यूनिवर्सिटी को जगह मिली है? | |||
(b) IIT खड़कपुर | |||
(c) IIT रूड़की | |||
(d) JNU दिल्ली | |||
View Details | |||
2017-10-22 : IIT कानपुर का नाम दुनिया के टॉप 500 संस्थानों की लिस्ट में शामिल हो गया है। पाठकों को बता दे की टाइम्स हायर एजुकेशन सर्वे वर्ल्ड रैकिंग हमेशा टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी करता रहा है। पहली बार उसने टॉप 500 संस्थानों को लिस्ट में शामिल किया है। टॉप 100 में किसी भी आईआईटी को स्थान नहीं मिल पाया है। टॉप-100 में देश के किसी भी IIT को जगह नहीं मिल पायी है। हालांकि आईआईटी कानपुर विश्व के संस्थानों में लगातार अपनी रफ्तार बनाए हुए है। |