Q.887 : हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव डेविड प्राउज (David Prowse) का निधन हुआ है, वह थे? | |||
(b) पूर्व प्रधानमंत्री | |||
(c) वैज्ञानिक | |||
(d) पूर्व राष्ट्रपति | |||
View Details | |||
2020-11-30 : हाल ही में, हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता डेविड प्राउज (David Prowse) का 85 साल की उम्र में निधन हुआ है। डेविड प्राउज को स्टार वॉर्स के "डार्थ वाडर" का किरदार करने के लिए जाना जाता है। डेविड प्राउज को वॉर्डर का किरदार उनके शरीर को देखकर दिया गया था। उनके इस किरदार में जेम्स अर्ल जोन्स ने आवाज दी थी। |