Q.90 : हाल ही में, किए गये सर्वे के मुताबिक भारत में लगभग कितने ग्रामीण लोग धातु-प्रदूषित पानी पीते हैं? | |||
(b) 7 करोड़ | |||
(c) 8 करोड़ | |||
(d) 12 करोड़ | |||
View Details | |||
2019-02-22 : हाल ही में, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में लगभग 4 करोड़ ग्रामीण लोग धातु-प्रदूषित जल ग्रहण कर रहे हैं। यह लोग उस पानी को पीने के लिए मजबूर हैं जिसमें किसी न किसी रूप में धातु मिली हुई होती है। इस सर्वेक्षण में पाया गया कि प्रदूषित जल में पाए जाने वाली प्रमुख धातुएं फ्लोराइड, आर्सेनिक और नाइट्रेट हैं। धातु प्रदूषित जल के आंकड़ों में पश्चिम बंगाल और राजस्थान टॉप पर पाए गये हैं। |