Q.939 : हाल ही में, किस मंदिर ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु यूनेस्को पुरस्कार जीता है? | |||
(b) सोमनाथ मंदिर | |||
(c) श्रीनाथ जी मंदिर | |||
(d) श्री रंगनाथस्वामी मंदिर | |||
View Details | |||
2017-11-07 : हाल ही में, श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने 03 नवम्बर 2017 को बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण और बहाली के काम के बाद सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार मेरिट 2017 जीता है। सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2017 यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कारों के लिए 43 देशों के लगभग 42 आवेदन थे। पाठकों को बता दें की यह तमिलनाडु में पहला मंदिर बन गया है जिसे यूएन मंडल से प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा। |