February 4, 2022 : हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Indias First Graphene Innovation Centre) केरल में स्थापित किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे की इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 86.41 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह केंद्र सरकार और केरल सरकार के सहयोग के साथ टाटा स्टील की भागीदारी में बनाया जा रहा है। ध्यान रहे की ग्राफीन का उपयोग टेनिस रैकेट बनाने में किया जाता है। इसके अलावा ग्राफीन का उपयोग (Graphene Uses) मिश्रित सामग्री, जैविक इंजीनियरिंग, ऊर्जा भंडारण और निस्पंदन बनाने में होता है। |