Q.962 : हाल ही में, किसे DRDO का ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला है? | |||
(b) रणवीर सिंह | |||
(c) हेमंत पांडेय | |||
(d) धर्मेन्द्र चड्डा | |||
View Details | |||
2020-12-30 : हाल ही में, वरिष्ठ वैज्ञानिक हेमंत कुमार पांडेय को "ल्यूकोडर्मा" के इलाज के लिए लोकप्रिय दवा लुकोस्किन समेत अनेक जड़ी बूटी आधारित दवाएं विकसित करने में योगदान के लिए DRDO के "साइंटिस्ट ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दे की डॉ हेमंत कुमार पांडेय ने पांच जड़ी बूटी उत्पादों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और सात पेटेंट जमा किए हैं। हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली करीब आठ जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनी लुकोस्किन दवा सफेद दाग के उपचार में काम आती है। |