Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :



Q.98 :  हाल ही में, 07 फरवरी 2018 को भारत ने किस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है?

(a) पृथ्वी-2
(b) पृथ्वी-3
(c) अग्नी-6
(d) अग्नी-7
View Details
2018-02-07 : हाल ही में, भारत ने 07 फरवरी 2018 को स्वदेशी तकनीक से विकसित परमाणु बम ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा परीक्षण केन्द्र से सफल प्रक्षेपण किया है। ये मिसाइल एलुमिनियम मिश्र धातु से बनी हुई है और इसके पंखों को मैग्नीशियम से बनाया गया है। पृथ्वी-2 मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं। पृथ्वी-2 मिसाइल सतह से सहत तक मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल से 350 किमी दूर निशाना लगाया जा सकता है। पृथ्वी-2 प्रक्षेपास्त्र की लम्बाई 9 मीटर, चौड़ाई 1 मीटर और वजन 4600 किलोग्राम है।

Provide Comments :


Advertisement :