Q.991 : भारत ने हाल ही में, आतंकवाद से निपटने में सहयोग हेतु किस देश के साथ समझौते को मंजूरी दी है? | |||
(b) रूस | |||
(c) चीन | |||
(d) इजराइल | |||
View Details | |||
2017-11-23 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 नवम्बर 2017 को आतंकवाद के सभी रूपों और संगठित अपराध से निपटने के क्षेत्र में भारत और रूस के बीच सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताकक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दी है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यमक्षता में हुई। इस समझौते पर गृहमंत्री के नेतृत्व में 27 नवंबर से 29 नवंबर 2017 को रूस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की आगामी यात्रा के दौरान हस्ता क्षर होना प्रस्तारवित है। |