Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है?
(a) ग्रामीण अल्प रोजगार
(b) चक्रीय बेरोजगारी
(c) संरचनात्मक बेरोजगारी
(d) उपयुक्त सभी
Q.2 :-   संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यकर्म की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गयी?
(a) अप्रैल, 2000
(b) अप्रैल, 2002
(c) अप्रैल, 1998
(d) अप्रैल, 2005
Q.3 :-   राष्ट्रीय आय है?
(a) बाजार मूल्य पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) उत्पादन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) बाजार मूल्य पर निबल देशीय उत्पाद
(d) उत्पाद लागत पर निबल देशीय उत्पाद
Q.4 :-   राष्ट्रिय आय का परिकलन निम्न में से किस एक को छोड़कर अन्य सभी तरीको से किया जाता है?
(a) सभी प्रकार की बचत का योग
(b) सभी प्रकार के निर्गातो का योग
(c) सभी व्ययों का योग
(d) सभी प्रकार की आय का योग
Q.5 :-   मुद्रा स्वयं का निर्माण करती है --यह परिभाषा किसने प्रतुत की ?
(a) मार्शल
(b) क्रौथर
(c) क्रौउमर
(d) हेंसन
Q.6 :-   भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक
(c) उत्पादन मूल्य सूचकांक
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   रूपए को चालू खातो में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया?
(a) 19 अगस्त 1994
(b) 19 अगस्त 1993
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   10 रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है?
(a) वित् सचिव भारत सरकार
(b) वित् मंत्री भारत सरकार
(c) गवर्नर भारत स्टेट बेंक
(d) गवर्नर भारतीय रिजर्व बेंक
Q.9 :-   राष्ट्रिय आवास बेंक किसका नियंत्रित उपक्रम है?
(a) RBI
(b) NABARD
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   भारत का सबसे पहले किसने म्यूचलफंड प्रारंभ किया?
(a) L.I.C
(b) U.T.I
(c) S.B.I
(d) G.I.C
Q.11 :-   भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?
(a) भारत सरकार
(b) वित् आयोग
(c) रिजर्व बेंक
(d) सेन्ट्रल बेंक ऑफ़ इंडिया
Q.12 :-   1969 में कितने बेंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(a) 10
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Q.13 :-   हमारे देश में बेंको द्वारा सामान्यत अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू साविधि जमाओ को स्वीकार किया जाता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Q.14 :-   हमारे देश में भुगतान हेतु चेक उनके जारी करने की तारीख से ................... के लिए वेध रहता है?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 12 महीने
(d) 4 महीने
Q.15 :-   निम्न में से वाणिज्यक बेंक का कार्य नही है?
(a) परियोजना वित् देना
(b) ग्राहकों की और से भुगतान को निपटाना
(c) CSR,SLR तथा रेपो दर जेसी नीतिगत दरे तय करना
(d) ए टी एम् कार्ड जारी करना
Q.16 :-   निम्न में से कोनसा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(a) इंडिया कार्ड्स
(b) सिटी बेंक कार्ड
(c) bob कार्ड्स
(d) sbi कार्ड्स
Q.17 :-   निम्न में से किस पद का सम्बन्ध आरबीआई के कार्य से नही है?
(a) खुला बाजार परिचालन
(b) आरक्षित नकदी निधि अनुपात
(c) लोक ऋण कार्यालय
(d) चल निधि सुविधा
Q.18 :-   विश्व के कुल स्वर्ण खपत में भारत का योगदान है?
(a) 26%
(b) 36%
(c) 46%
(d) 16%
Q.19 :-   कल्पक्म परमाणु उपक्रम स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) उड़ीसा
(d) कर्नाटक
Q.20 :-   भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल पाई जाती है?
(a) सिंगरोली में
(b) सिंगरेनी में
(c) धनबाद में
(d) शोहाग्पुर में
Q.21 :-   पाकिस्तान ने ......................में विकसित किये जा रहे किशन गंगा हाइड्रोपॉवर परियोजना के निर्माण पर आपति उठाई है?
(a) राजस्थान
(b) जम्मूकश्मीर
(c) तेलंगाना
(d) तमिलनाडू
Q.22 :-   निम्न में से लघु उद्योग की क्या समस्याएं है?
(a) पूंजी का अभाव
(b) विपणन जानकारी का आभाव
(c) कच्चे माल का आभाव
(d) ये सभी
Q.23 :-   निवेश की द्रष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा उद्योग कोनसा है?
(a) चाय
(b) सीमेंट
(c) लोहइस्पात
(d) पटसन
Q.24 :-   किस नगर को इलेक्ट्रोनिक सिटी के रूप में जाना जाता है?
(a) गुडगाँव
(b) बंगलोर
(c) जयपुर
(d) सलेम
Q.25 :-   भारत में जुट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) ओड़िशा
(d) पं. बंगाल
Q.26 :-   भारत की कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि कार्यो में सलग्न है?
(a) 52.7%
(b) 56.3%
(c) 65.3%
(d) 70.7%
Q.27 :-   भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने किसे आधुनिक भारत के मन्दिर की उपमा प्रदान की?
(a) लोह-इस्पात इकाइयों को
(b) विशालकाय नदी घाटी परियोजनाओ को
(c) प्राचीन काल के मन्दिरों के आधुनिक रूपों को
(d) देश के महापुरुषों के समाधियो को
Q.28 :-   नीली क्रांति निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) नील की कृषि से
(b) मुर्गी पालन से
(c) मत्स्य पालन से
(d) पीने योग्य जल की उपलब्धता से
Q.29 :-   मूंगफली उत्पादन में अग्रणी राज्य है?
(a) गुजरात
(b) उतर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
Q.30 :-   तम्बाकू उत्पादन में भारत का विश्व में कोनसा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चोथा
Q.31 :-   भारत में कुल वन आच्छादित क्षेत्र है?
(a) 19.44%
(b) 20.55%
(c) 24.39%
(d) 25.09%
Q.32 :-   भारत की निम्नलिखित फसलो में से किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक प्रतिशत है?
(a) गेहू
(b) चावल
(c) तिलहन
(d) गन्ना
Q.33 :-   भारत में एग्रो इकोलॉजीकल जोन्स की संख्या है?
(a) 16
(b) 20
(c) 27
(d) 31
Q.34 :-   केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है?
(a) बंगलुरु में
(b) चंडीगढ़ में
(c) लखनऊ में
(d) नागपुर में
Q.35 :-   भारत में सीमांत जोत का आकार है?
(a) 5 हेक्टेयर से अधिक
(b) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(c) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(d) 1 हेक्टेयर से कम
Q.36 :-   भारत में निम्नलिखित में से किस शहर में एक से अधिक रेलवे अंचलो के मुख्यालय है?
(a) कोलकाता और मुंबई दोनों
(b) न कोलकाता और न मुंबई
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
Q.37 :-   किस हवाई अड्डे के मार्ग से 1994-95 के दोरान सर्वाधिक मात्रा में स्वर्ण आयात होने के कारण उसे स्वर्णिम द्वार कहा गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोझीकोड
(c) चेन्नई
(d) तिरुवन्तपुरम
Q.38 :-   दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक पतन है?
(a) कोलम्बो
(b) करांची
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
Q.39 :-   प्रोजेक्ट एरो का सबंध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?
(a) विमानपत्तन
(b) डाकघर
(c) सडक परिवहन
(d) रेलवे
Q.40 :-   हाल के वर्षो में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है?
(a) रक्षा व्यय
(b) ब्याज की अदायगी
(c) बड़े उत्पादन
(d) पूंजी व्यय
Q.41 :-   घाटे की वितीय व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) करो में कमी
(b) मजदूरी में बढ़ोतरी
(c) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोतरी
(d) मुद्रा आपूर्ति में कमी
Q.42 :-   नियोजन एवं विकास विभाग का कार्यकारी सदस्य किसे नियुक्त किया गया था?
(a) डॉ. विशवेश्वरेया
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) श्री मन्न नारायण
(d) अदेर्शिर लाल
Q.43 :-   भारत सहायता क्लब की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दोरान की गई थी?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) पांचवी
Q.44 :-   निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही?
(a) चोथी
(b) पांचवी
(c) छठी
(d) आठवी
Q.45 :-   भारत के नीति आयोग के सम्बन्ध में कोनसा कथन सही है?
(a) नीति आयोग का संविधान में कोई उलेख नही है
(b) इसके सदस्यों एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल नही है
(c) इसके सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता नही है
(d) उपर्युक्त सभी
Q.46 :-   20सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम प्रथम बार किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(a) 1969
(b) 1975
(c) 1977
(d) 1980
Q.47 :-   समुदाय के अनुसार भारत के निर्यात का सबसे बड़ा भाग किसको जाता है?
(a) यूरोपीय आर्थिक समुदाय
(b) स्वतंत्र देशो का राष्ट्र्मंडल
(c) दक्षेस
(d) ओपेक
Q.48 :-   दक्षिण विनियोग व्यापार तथा तकनीकी आंकड़ा विनिमय केंद्र सिटडेक निम्नलिखित में से किसकी योजना है?
(a) SAARC
(b) ASEAN
(c) G-7
(d) G-15
Q.49 :-   नायक समिति का सम्बन्ध किससे है?
(a) कुटीर उद्योगों से
(b) लघु उद्योगों से
(c) भारी उद्योगों से
(d) इनमे से सभी
Q.50 :-   भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी?
(a) साख समितियां
(b) विपणन समितियां
(c) कृषि समितियां
(d) गृह समितियां
Change

Advertisement :