Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत की अधिकतर बेरोजगारी है....
(a) तकनिकी
(b) चक्रीय
(c) घर्षनात्मक
(d) संरचनात्मक
Q.2 :-   राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य कौनसा है?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश
Q.3 :-   केन्द्रीय संख्याकिय संगठन [C.S.O.] की स्थापना कब हुई?
(a) 1951
(b) 1949
(c) 1954
(d) 1956
Q.4 :-   किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है?
(a) सकल घरेलू उत्पाद
(b) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(c) शुद्ध राष्ट्रिय उत्पाद
(d) प्रति व्यक्ति उत्पाद
Q.5 :-   निम्न में से किस भाग से भारत में सकल राष्ट्रिय उत्पाद का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?
(a) कृषि तथा सम्बंधित भागो से
(b) रक्षा तथा लोक प्रशासन से
(c) सेवा से
(d) विनिर्माण ,निर्माण ,बिजली तथा गेस
Q.6 :-   निम्नलिखित में कोन मुद्रा स्फीति के नियंत्रण की विधि नही है?
(a) मांग पर नियंत्रण
(b) मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण
(c) ब्याज दर में कमी
(d) वस्तुओ की राशनिग
Q.7 :-   भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया?
(a) 1992-93 के केन्द्रीय बजट में
(b) 1991-92 के केन्द्रीय बजट में
(c) 1993-94 के केन्द्रीय बजट में
(d) 1956-57 के केन्द्रीय बजट में
Q.8 :-   इम्पिरिअल बेंक की स्थापना कब हुई?
(a) 1955
(b) 1945
(c) 1921
(d) 1931
Q.9 :-   राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बेंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधी में की गई थी?
(a) चोथी पंचवर्षीय योजना
(b) पांचवी पंचवर्षीय योजना
(c) सातवी पंचवर्षीय योजना
(d) छटी पंचवर्षीय योजना
Q.10 :-   भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1956
(b) 1989
(c) 1945
(d) 1967
Q.11 :-   निम्न में से कोनसा भारतीय बेंक भारत में 1,00,000 करोड़ रूपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुचने वाला पहला बेंक बना?
(a) ICICI
(b) SBI
(c) HDFC
(d) BOI
Q.12 :-   भारतीय रिजर्व बेंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका शाख सर्जन पर प्रभाव होगा?
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) कोई प्रभाव नही
(d) कोई नही
Q.13 :-   भारत में निजी छेत्र का बेंक निम्न में से कोन एक है?
(a) कोर्पोरेशन बेंक
(b) कोटक महिंद्रा बेंक
(c) सिंडिकेट बेंक
(d) एसबीआई
Q.14 :-   किसी वितीय वर्ष में ppf खातो में निवेश की अधिकतम अनुमत सीमा कितनी है?
(a) 1 लाख
(b) 1.5 लाख
(c) 2 लाख
(d) 5 लाख
Q.15 :-   बेंक दर वह दर है जिसपर ---
(a) बेंक अपने उधारकर्ताओ को ऋण देता है
(b) बेंक जमा राशियों को स्वीकार करता है
(c) आरबीआई वाणिज्यक बेंक के विनिमय बिल विडीस्काउट करते है
(d) आरबीआई बेंको से जमा राशियों को स्वीकार करता है
Q.16 :-   भारत में शेयर बाजार को नियंत्रित करता है?
(a) सेबी
(b) आरबीआई
(c) एसबीआई
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   बेंको की निम्नलिखित में से कोनसी सेवा/उत्पाद विशेषत छात्रों की सहायता के लिए तेयार किया गया है?
(a) कोपरेट ऋण
(b) चिकित्सा ऋण
(c) शिक्षा ऋण
(d) वैयक्तिक ऋण
Q.18 :-   विश्व में सोने की सर्वाधिक खपत वाला देश है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) नेपाल
Q.19 :-   रावतभाटा परमाणु विधुत सयंत्र कहा अवस्थित है?
(a) राजस्थान
(b) कर्णाटक
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
Q.20 :-   भारत में लिग्नाईट कोयले का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है?
(a) झारखण्ड
(b) उड़ीसा
(c) तमिलनाडु
(d) जम्मू
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक परम्परागत ऊर्जा स्रोत है?
(a) ज्वारीय ऊर्जा
(b) भुतापिये ऊर्जा
(c) जेव मात्रा ऊर्जा
(d) सोर ऊर्जा
Q.22 :-   लघु उद्योग विकास संगठन द्वारा पंजीकृत लघु ओद्योगिक इकाईया की अखिल भारतीय गणना कितनी बार की जा चुकी है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा फुटलुज उद्योग का एक उदाहरन है?
(a) तेलशोधक
(b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) एल्मुनियम
Q.24 :-   भारतीय कालीन प्रोद्योगिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नागपुर
(b) पटना
(c) भदोही
(d) जोधपुर
Q.25 :-   भारत में मिल निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है?
(a) दादर नागर हवेली
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
Q.26 :-   तातीपाका तेलशोधन शाला किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) उतर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
Q.27 :-   सिंचाई विशेषज्ञों के अनुसार भारत की कितनी भूमि पर अधिकतम सिंचाई सुविधाओ का विस्तार किया जा सकता है?
(a) 100 मी. हेक्टेयर
(b) 114 मी. हेक्टेयर
(c) 130 मी. हेक्टेयर
(d) 136 मी. हेक्टेयर
Q.28 :-   भारतीय राज्यों में दूध की प्रति व्यक्ति सर्वाधिक दैनिक उपलब्धता है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Q.29 :-   भारत में सर्वाधिक आलू का उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) उतर प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Q.30 :-   विश्व में आम तथा केला उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) अमेरिका
Q.31 :-   भारत में कुल वन आधरित क्षेत्र है?
(a) 675583 वर्ग किमी
(b) 677088 वर्ग किमी
(c) 678333 वर्ग किमी
(d) 708273 वर्ग किमी
Q.32 :-   नई राष्ट्रीय कृषि निति का वर्णन किस रूप में किया गया है?
(a) सुनहरी क्रांति
(b) इन्द्रधनुष क्रांति
(c) खाद्यान श्रृंखला क्रांति
(d) रजत क्रांति
Q.33 :-   विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है?
(a) प्रथम
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चोथा
Q.34 :-   मोसम आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम लागू की गई थी?
(a) हरियाणा
(b) कर्नाटक
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडू
Q.35 :-   भारत में कृषि जोतों का उपविभाजन एवं उत्खनन निम्नलिखित में से किसके कारण होता है?
(a) संयुक्त परिवार प्रथा का ह्रास
(b) जनसंख्या में वृद्धि
(c) उतराधिकार का कानून
(d) उपर्युक्त सभी
Q.36 :-   निम्नलिखित में वह परिवहन तंत्र कोंनसा है जो एक वर्ष में भारत में सर्वाधिक यात्रियों को ले जाता है?
(a) अंतर्देशीय जल परिवहन
(b) भारतीय रेलवे
(c) इन्डियन एयरलाईन
(d) टेल्को बसे
Q.37 :-   1990 ई. में प्रारम्भ की गई एयर टैक्सी सेवा किसके द्वारा उपलब्ध कराई जाती है?
(a) निजी क्षेत्र द्वारा
(b) सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा
(c) उपर्युक्त दोनों द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   पारादीप बन्दरगाह कहाँ है?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
Q.39 :-   कुरियर सेवा में प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने द्रुत डाक सेवा का आरम्भ कब किया?
(a) 1988
(b) 1987
(c) 1989
(d) 1986
Q.40 :-   भारत जैसा अविकसित देश जो गतिहीनता और मुद्रास्फीति दोनों से बचने की कृतसंकल्प है, को अधिक और वृधिशील मात्रा में जिसकी प्राप्ति के उपाय करने होंगे वह है?
(a) कर आय
(b) गैर कर आय
(c) ऋण
(d) अनुदान
Q.41 :-   कोनसी संस्था भारत में राजकोषीय नीति तेयार करती है?
(a) वित् मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) आर.बी.आई.
(d) एस.बी.आई.
Q.42 :-   भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग कब खोला था?
(a) 1934
(b) 1938
(c) 1948
(d) 1944
Q.43 :-   द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था?
(a) कृषि व् उद्योग का संतुलित विकास करना
(b) देश को खाद्यान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करना
(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना के अधूरे उद्देश्यों को पूरा करना
(d) अर्थव्यवस्था को स्वत विकास की गति प्रदान करने हेतु एक प्रबल प्रयास करना
Q.44 :-   आठवी पंचवर्षीय योजना का नवीन प्रारूप किसके निर्देशन में तेयार किया गया था?
(a) मोहन धारिया
(b) प्रणव मुखर्जी
(c) कमल मोरारका
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   नीति आयोग का प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे बनाया गया था?
(a) सिंधु श्री खुल्लर
(b) अरविन्द पनगढ़िया
(c) अरविन्द मायाराम
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढाचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d) चोथी पंचवर्षीय योजना
Q.47 :-   भारत से सर्वाधिक मूल्य रत्न एवं आभूषनो का निर्यात किस देश को होता है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) रूस
Q.48 :-   कोनसा संगठन विदेश व्यापार का संवर्द्धन करता है?
(a) ECGC
(b) MMTC
(c) STC
(d) उपर्युक्त सभी
Q.49 :-   जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था?
(a) डाकघरों में जमा बढ़ाने के लिए सुझाव देने हेतु
(b) बेंकिंग ढाचे में सुधार हेतु सुझाव देने के लिए
(c) ओद्योगिक वित् की अव्यवस्थाओ की जाँच हेतु
(d) बेंको की प्रतिभूतियां के सोदो की जांच हेतु
Q.50 :-   अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है?
(a) एल.के झा समिति
(b) वान्चु समिति
(c) रेखी समिति
(d) इनमे से सभी
Change

Advertisement :