Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है?
(a) संरचनात्मक बेरोजगारी
(b) मौसमी बेरोजगारी
(c) घर्षनात्मक बेरोजगारी
(d) ये सभी
Q.2 :-   "प्रच्छन बेरोजगारी" एज विशेषता है?
(a) उधोग की
(b) व्यापार की
(c) कृषि की
(d) यातायात की
Q.3 :-   भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूमतम आय वाला राज्य है?
(a) बिहार
(b) ओड़िसा
(c) पंजाब
(d) केरल
Q.4 :-   भारत की राष्ट्रिय आय के बारे में कोनसा कथन सही है?
(a) सेवाओ की अपेक्षा कृषि का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(b) कृषि की अपेक्षा उद्योग का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(c) उद्योग की अपेक्षा सेवाओ का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(d) सयुक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओ का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
Q.5 :-   ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की परवर्ती हो वह कहलाती है?
(a) दुर्लभ मुद्रा
(b) सुलभ मुद्रा
(c) स्वर्ण मुद्रा
(d) गर्म मुद्रा
Q.6 :-   मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप् है?
(a) M1
(b) M2
(c) M3
(d) M4
Q.7 :-   कोनसा बेंक भारत का केन्द्रीय बेंक है?
(a) SBI
(b) RBI
(c) BOI
(d) ICICCI
Q.8 :-   भारतीय करेंशी नोटों के पिछले भाग पर कितनी भाषाय मुद्रित होती है?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
Q.9 :-   भारत के किस राज्य में कोई ग्रामीण बेंक नही है?
(a) सिकिम्म और गोवा
(b) बिहार और राजस्थान
(c) सिकिम्म और असम
(d) मणिपुर और नागालेंड
Q.10 :-   बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) हेदराबाद
(c) अहमदाबाद
(d) चेन्नई
Q.11 :-   भारतीय रिजर्व बेंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है क्रय और विक्रय --
(a) वाणिज्यक बिलों का
(b) विदेशी मुद्रा
(c) स्वर्ण का
(d) सरकारी बोंडों का
Q.12 :-   वाल-स्ट्रीट किसका नाम है?
(a) मुंबई के सुपर मार्केट
(b) वाशिगटन में इंडियन टाउनशिप
(c) कोल्कता के स्टॉक एक्सचेंज
(d) न्यूयार्क का स्टॉक एक्सचेंज
Q.13 :-   भारत में व्यापारिक बेंको की देनदारी के घटकों में निम्न में सबसे महत्त्वपूर्ण कोन है?
(a) साविधि जमा धनराशी
(b) मांग जमा राशी
(c) अंतर बेंक देनदारी
(d) अन्य उधार
Q.14 :-   हमारे देश के बेंक घरेलू साविधि जमाओ के लिए .............. से प्राप्त साविधि जमाओ पर ब्याज के अधिक दर देते है?
(a) अवयस्कों
(b) वरिष्ट नागरिको
(c) ग्राम निवाशियो
(d) अविवाहित महिलाओ
Q.15 :-   सम्पूर्ण देश में मुद्रा स्फीति के नियन्त्रण के लिए आरबीआई निम्न में से क्या उपाय करता है?
(a) रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
(b) slr में वृद्धि
(c) crl में वृद्धि
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक इलेक्ट्रॉनिक बेंकिंग डिलीवरी चेनल नही है?
(a) मोबाइल वैन
(b) मोबाइल फोन बेंकिंग
(c) टेली बेंकिंग
(d) atm
Q.17 :-   भारत में मोद्रिक निति किसके द्वारा बनाई जाती है और किसके द्वारा लागू की जाती है?
(a) आरबीआई
(b) केन्द्रीय सरकार
(c) केन्द्रीय सांख्यकी द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   भारतीय हीरा संसथान कहा स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) सूरत
(c) मुंबई
(d) पटना
Q.19 :-   कैथलगुडी गेस विधुत किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Q.20 :-   निम्नलिखित कोयला भागो में विकास कोयला भण्डार सर्वाधिक है?
(a) झरिया
(b) रानीगंज
(c) कोरवा
(d) सिंगरोली
Q.21 :-   भारत के निम्नलिखित भागो में से किस्मे भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नही पाय गये है?
(a) गोदावरी डेल्टा
(b) गंगा डेल्टा
(c) हिमालय
(d) पश्चिंमी तट
Q.22 :-   निम्नलिखित में कोनसी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन लोन उपलब्ध कराती है?
(a) UTI
(b) LIC
(c) GIC
(d) ये सभी
Q.23 :-   दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया?
(a) जर्मनी
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) फ़्रांस
Q.24 :-   निम्नलिखित में से उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कोनसा है?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूंजी
(d) संगठन
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है?
(a) इनफ़ोसिस
(b) टी सी एस
(c) विप्रो
(d) एच सी एल टेंक
Q.26 :-   1950-51 में भारत में सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना था?
(a) 26.1%
(b) 28.1%
(c) 40.55%
(d) 55.40%
Q.27 :-   भारत में हरित क्रान्ति का सर्वाधिक प्रभाव किस पर पड़?
(a) गेहू
(b) मुंगफली
(c) धान
(d) मक्का
Q.28 :-   एशियाई मत्स्य उत्पादक देशो में प्रथम स्थान किस देश का है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
Q.29 :-   सबसे अधिक प्याज उत्पादन करने वाला राज्य कोनसा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) उतर प्रदेश
Q.30 :-   भारत प्रमुख आयातक है?
(a) दलहनों का
(b) तिलहनो का
(c) इनमे से दोनों का
(d) इनमे से किसी भी नही
Q.31 :-   राज्य के कुल भोगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
(a) पंजाब
(b) नागालेंड
(c) मिजोरम
(d) असम
Q.32 :-   विश्व में हरित क्रांति के जनक है?
(a) नॉर्मन बोरलोग
(b) एम्.एस.स्वामीनाथन
(c) जी.एस.खुश
(d) बी.पी.पाल
Q.33 :-   इन्द्रधनुषीय क्रांति का सम्बध किससे है?
(a) हरित क्रांति
(b) श्वेत क्रांति
(c) नीली क्रांति
(d) इन सभी से
Q.34 :-   राष्ट्रीय विशेष कृषि उपज योजना मुख्य रूप से किससे सम्बन्धित है?
(a) नकदी फसलो से
(b) निर्यात योग्य कृषि उत्पाद से
(c) सब्जियों से
(d) खाद्यान से
Q.35 :-   भारतीय रेलवे कितने जोंन में विभाजित है?
(a) 7
(b) 17
(c) 19
(d) 21
Q.36 :-   राष्ट्रीय राजमार्गो पर कुल सडक आवागमन का 40% यातायात होता है जबकि राष्ट्रीय राजमार्गो की लम्बाई कुल सडक मार्ग का कितना है?
(a) 2%
(b) 4%
(c) 12%
(d) 25%
Q.37 :-   भारत सरकार की एक प्रमुख योजना उड़ान किससे सम्बन्धित है?
(a) कृषि
(b) नागर विमानन
(c) रक्षा
(d) सामाजिक न्याय
Q.38 :-   देश-विदेश के टेलीफोन ट्रेफिक के बेहतरीन संचालन के लिए देश का पहला टेलीपोर्ट कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरु
(d) चेन्नई
Q.39 :-   बजट एक लेख पत्र है?
(a) सरकार की मोद्रिक निति का
(b) सरकार की वाणिज्य निति का
(c) सरकार की राजकोषीय निति का
(d) सरकार की मुद्रा निति का
Q.40 :-   भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक हिस्सा है?
(a) राजस्व घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) आय-व्यय घाटा
(d) प्राथमिक घाटा
Q.41 :-   भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) एम्. विश्वेश्व्रेया
(c) श्री मण नारायण
(d) कोई नही
Q.42 :-   आर्थिक नियोजन विषय है?
(a) संघ सूची का
(b) समवर्ती सूची का
(c) राज्य सूची का
(d) किसी विशेष सुची में उलेखित नही है
Q.43 :-   भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चोथी
Q.44 :-   नोवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?
(a) 1997-2002
(b) 1996-2001
(c) 1998-2003
(d) कोई निर्धारित नही है
Q.45 :-   राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1952
Q.46 :-   अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मूल आधार है?
(a) निरपेक्ष लाभ तथा तुलनात्मक लाभ दोनों
(b) केवल निरपेक्ष लाभ
(c) केवल सापेक्ष लाभ
(d) विनिमय दर
Q.47 :-   भारत के किस नकदी फसल से निर्यात के द्वारा अधिकतम विदेशी मुद्रा की आय प्राप्त होती है?
(a) जुट
(b) तम्बाकू
(c) चाय
(d) कॉफ़ी
Q.48 :-   नए गेट समझोते के अंतर्गत वस्त्र व्यापार से सम्बन्धित बहुद्देशीय व्यवस्था को कितने वर्षो में पूर्णत समाप्त करने की व्यवस्था है?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Q.49 :-   ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था?
(a) ओद्योगिक रुग्णता
(b) चारा घोटाला
(c) चीनी घोटाला
(d) शेयर घोटाला
Q.50 :-   केलकर टास्क फ़ोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है?
(a) बेंकिंग से
(b) करो से
(c) विदेशी निवेश से
(d) व्यापार से
Change

Advertisement :