Forgot password?    Sign UP

Economics in hindi - Indian economy in hindi


Read from here Economics in hindi and Indian economy in hindi. Also read here type of question Economics quiz, Business gk. Download from here Indian economy pdf and give gk test of economics Hindi gk question.

Advertisement :

Q.44 :  एक आर्थिक व्यवस्था जिसे निजी तथा राज्य के उपक्रम को मिलाकर बनायीं जाती है, वह कहलाती है?
(a) बाजार अर्थव्यवस्था
(b) निजी अर्थव्यवस्था
(c) केन्द्रीय रूप से नियोजित अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Answer : मिश्रित अर्थव्यवस्था

Answer Details
Q.43 :  ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नही होता?
(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(b) संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
(c) मुक्त अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Answer : संवृत/बंद अर्थव्यवस्था

Answer Details
Q.42 :  मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था?
(a) UNCTAD
(b) ASEAN
(c) IBRD
(d) UNDP
Answer : UNDP

Answer Details
Q.41 :  ........ बेरोजगारी तब होती है जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नही मिल पाता है.
(a) शिक्षित
(b) संरचनात्मक
(c) मौसमी
(d) पूर्ण
Answer : मौसमी

Answer Details
Q.40 :  किस प्रकार के बेरोजगारी में स्नातक तथा स्नातकोतर डिग्री वाले युवा नौकरियां प्राप्त नही कर पाते है?
(a) मौसमी
(b) प्रच्छन
(c) शैक्षिक
(d) इनमे से कोई नही
Answer : शैक्षिक

Answer Details
Q.39 :  शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी देखने को मिलती है?
(a) बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार रहते है
(b) वैकलिप रोजगार उपलब्ध नही है
(c) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य
(d) शमिको की उत्पादकता कम है
Answer : श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य

Answer Details
Q.38 :  अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है?
(a) स्वैच्छिक निष्क्रियता
(b) आय में असमानता
(c) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव
(d) लोगों में बुद्दी का अभाव
Answer : आय में असमानता

Answer Details
Q.37 :  इनमे से कौनसा एक असमानता घटाने का उपाय नही है?
(a) न्यूनतम आवश्यकता कार्यकर्म
(b) अर्थव्यवस्था का अदारिकरण
(c) करारोपण
(d) भूमि सुधार
Answer : अर्थव्यवस्था का अदारिकरण

Answer Details
Q.36 :  भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है?
(a) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
(b) परिवार की औसत आय के आधार पर
(c) परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
(d) देश की मलिन बस्तियों की जनसँख्या के आधार पर
Answer : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर

Answer Details
Q.35 :  भारत के किस राज्य में गरीबो का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) छतीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) झारखण्ड
Answer : छतीसगढ़

Answer Details
107
108
109
110
111

Provide Comments :


Advertisement :