Forgot password?    Sign UP

History of india in hindi - Indian history quiz


Read here History of india in hindi & Indian history quiz in hindi. You can find here Adhunik bharat ka itihas and all history in hindi. Also you can also download from here History GK PDF in hindi.

Advertisement :

Q.2018 :  भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लेंड का प्रधानमंत्री था?
(a) चेंब्रल
(b) चर्चिल
(c) एटली
(d) मेकडोनाल्ड
Answer : चर्चिल

Answer Details
Q.2017 :  भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दोरान साइमन कमीशन की नियुक्ति निम्न उद्देश्य के लिए हुई थी?
(a) 1919 के सुधारो की प्रगति की समीक्षा
(b) भारतीय राज्यों तथा ब्रिटिश सरकार के बीच सम्बन्धो का निर्धारण
(c) रोलेट अधिनियम के प्रावधानों का पुनरीक्षण
(d) भारत को डोमिनियन का दर्जा देने की सभावानाओ की तलाश करना
Answer : 1919 के सुधारो की प्रगति की समीक्षा

Answer Details
Q.2016 :  कहा 21 जून अक्टूम्बर 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी?
(a) सिंगापुर
(b) रंगून
(c) जकार्ता
(d) बेंकोक
Answer : सिंगापुर

Answer Details
Q.2015 :  वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कोन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी.आर.अम्बेडकर
(c) जगजीवन राम
(d) विनोबा भावे
Answer : महात्मा गांधी

Answer Details
Q.2014 :  सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधी जी ने किसके साथ समझोते पर हस्ताक्षर किये?
(a) लार्ड इरविन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड एमरी
Answer : लार्ड इरविन

Answer Details
Q.2013 :  दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था?
(a) नवजीवन
(b) इन्डियन ओपिनियन
(c) हरिजन
(d) अफ्रीकन न्यूज
Answer : इन्डियन ओपिनियन

Answer Details
Q.2012 :  इंडियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी?
(a) एस.एन. बनर्जी
(b) सी.आर.दास
(c) महात्मा गांधी
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Answer : एस.एन. बनर्जी

Answer Details
Q.2011 :  महात्मा गांधी ने 'हिन्द स्वराज' की रचना की थी जब वे?
(a) इंग्लेंड से भारत जहाज से यात्रा कर रहे थे
(b) साबरमती आश्रम में थे
(c) जहाज से इंग्लेड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे
(d) चम्पारण आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे थे
Answer : जहाज से इंग्लेड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे

Answer Details
Q.2010 :  भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था?
(a) लार्ड माउंटबेटन
(b) सर सिरिल रेड्किलफ़
(c) लारेंस
(d) स्टेफर्ड क्रिप्स
Answer : सर सिरिल रेड्किलफ़

Answer Details
Q.2009 :  भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कोन थे?
(a) जे.बी.कृपलानी
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) सरदार पटेल
Answer : जे.बी.कृपलानी

Answer Details
12
13
14
15
16

Provide Comments :


Advertisement :