Forgot password?    Sign UP

IBPS Clerk Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   E 4 B % R 3 A 6 # F H @ 1 2 D 9 ! K U $ W 1 M P 5 * Q 8 T उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कोनसा बाएं से 12वें डे दायें चोथा है?
(a) 2
(b) 9
(c) D
(d) M
Q.2 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षरों OWH से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.3 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) MLJ
(b) WVT
(c) OMK
(d) JIG
Q.4 :-   राम उतर की और 10 किमी चलता है वह बायीं और मुड़ता है तथा 20 किमी चलता है वह फिर बायीं और मुड़ता है तथा 10 किमी चलता है तब वह दायीं और मुड़ता है तथा 5 किमी चलता है वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दुरी पर है?
(a) 10 किमी
(b) 20 किमी
(c) 25 किमी
(d) 30 किमी
Q.5 :-   मनोज व छुट्टन के बीच 8 विद्यार्थी है छुट्टन व चुत्रू के बीच 10 विधार्थी है तो कम से कम कितने विद्यार्थी है?
(a) 18
(b) 10
(c) 17
(d) 12
Q.6 :-   XW2 TS6 PO10 LK14 ?
(a) HG18
(b) JI18
(c) HG16
(d) JG12
Q.7 :-   4 $ 3 Z Y A 5 6 * ! @ 7 P L E T Q S B 2 8 C 1 M U I X % उपरोक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है इसलिए उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो समूह से अलग है?
(a) 4 Z A
(b) $ Y 5
(c) C U %
(d) P T S
Q.8 :-   Q के 8 मीटर पूर्व में P है Q के 15 मीटर दक्षिण में R है R के 6 मीटर पश्चिम में S है S के 20 मीटर उतर में T है U के 9 मीटर पश्चिम में T है R के सन्दर्भ में U किस दिशा में है?
(a) उतर
(b) पूर्व
(c) दक्षिण - पूर्व
(d) उतर - पूर्व
Q.9 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) 35
(b) 45
(c) 21
(d) 28
Q.10 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षरों OEHM से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.11 :-   A A B A B C A B C D A B C D E A B C D E F A B C D E F ?
(a) A
(b) G
(c) H
(d) B
Q.12 :-   यदि संख्या 597841 के अंको को अवरोही क्रम में सजाया जाए तो कितने अंक अंख्या के प्रारम्भ से उतनी ही दुरी पर है जितनी की संख्या में है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.13 :-   M ! K 4 बी 8 A @ R 1 D E 2 W 3 5 * F $ T ^ U 9 V I % 6 Z 7 उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन है जिनमे से प्रत्येक के तुरंत पहले एक संख्या है किन्तु तुरंत बाद एक संख्या नही है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.14 :-   P का अर्थ x, Q का अर्थ ÷, R का अर्थ - , S का अर्थ + हो तो 46 R 12 P 3 S 18 Q 9 = ?
(a) 13.3
(b) 14
(c) 12
(d) 16
Q.15 :-   R # T U $ J @ B E 9 ! W 1 A F % P 2 4 Q I N 6 M * Z 5 उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से 14वें के बाए को छठा निम्नलिखित में से कोनसा होगा?
(a) J
(b) Q
(c) N
(d) D
Q.16 :-   ZX YV WS ? PJ
(a) TO
(b) TN
(c) UO
(d) TP
Q.17 :-   3475 2791 6458 1826 7534 यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंक संख्या के भीतर बाएं से दायें को अवरोही क्रम से लगाया जाए तो नई व्यवस्था में तीसरी सबसे बड़ी संख्या के चारों अंको का योग निम्नलिखित में से कितना होगा?
(a) 19
(b) 17
(c) 18
(d) 23
Q.18 :-   N A 5 E % R 3 9 T K 1 D U 4 @ F ! 8 I W 2 * Z 6 $ P 7 H M उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन है जिनमे से प्रत्येक के तुरंत पहले एक संख्या है और तुरंत बाद एक प्रतीक नही है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.19 :-   शब्द DEAR के अक्षरों से R से प्रारम्भ करके ऐसे कितने शब्द बनाये जा सकते है जिनका कोई अर्थ निकलता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) इनमे से कोई नही
(d) एक भी नही
Q.20 :-   3, 6, 5, 20, 7, 42, 9, ?
(a) 60
(b) 72
(c) 66
(d) 54
Q.21 :-   3, 8, 18, 33, 53, 78, ?
(a) 113
(b) 117
(c) 108
(d) 110
Q.22 :-   T H A J K R B T A E M D G S O J K U M B D L U H Y A C M यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी स्वर हटा दिय जाएँ तो दायें छोर से तेहरवाँ निम्नलिखित में से कोनसा होगा?
(a) K
(b) G
(c) D
(d) M
Q.23 :-   संख्या 97215386 में कितने अंको के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे संख्या के अंको को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.24 :-   THE MOD CPU RAM SHE यदि प्रत्येक शब्द के दुसरें वर्ण को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के पहले वर्ण ए बदल दिया जाए तो इस प्रकार बने कितने शब्दों में एक से अधिक स्वर होंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.25 :-   प्रवीण 30 मीटर पूर्व की और चला, दायीं और मुड़कर 20 मीटर चला फिर दायीं और मुड़कर 30 मीटर चला वह आरम्भिक स्थान से कितनी दुरी है?
(a) 30 मीटर
(b) 80 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 50 मीटर
Q.26 :-   705.42 - 56.37 = 532.75 + ?
(a) 116.3
(b) 117.70
(c) 106.35
(d) 127
Q.27 :-   5 घंटियाँ क्रमशः 9सेकेण्ड, 6 सेकेण्ड,4 सेकेण्ड, 10 सेकेण्ड और 8 सेकेण्ड के अंतरालो पर एक साथ बजने लगती है एक घंटे की अवधि में ये एक साथ कितनी बार बजेंगी?
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   श्री हरी ने 12 प्र.श.प्र.व. के साधारण ब्याज की दर पर 22400 रूपये की राशि का निवेश किया सात वर्ष बाद उसे कितनी राशि मिलेगी?
(a) 42216
(b) 42116
(c) 41116
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   4880 का 115% - 1640 का 85% = ?
(a) 4218
(b) 4368
(c) 4448
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   छह पुरुष एक काम 32 घंटे में पूरा कर सकते है इसी काम को 16 पुरुष कितने घंटे में पूरा करेंगे?
(a) 18
(b) 16
(c) 12
(d) 24
Q.31 :-   556 - 441 + 223 - 112 = ?
(a) 262
(b) 222
(c) 226
(d) 266
Q.32 :-   6 9 15 27 51 ?
(a) 84
(b) 99
(c) 123
(d) 75
Q.33 :-   एक संख्या का 35 % 899.5 है इस संख्या का 68 % क्या है?
(a) 1712.9
(b) 1747.6
(c) 1773.3
(d) 1696.2
Q.34 :-   एक घड़ी बेचते समय एक दुकानदार 5 % की छुट देता है यदि वह 6 % की छुट देता है तो उसे 15 रूपये कम लाभ प्राप्त होता है घड़ी का अंकित मूल्य क्या है?
(a) 1250
(b) 1400
(c) 1550
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   एक तिकोन के कोणों का अनुपात 2 : 3 : 5 है सबसे छोटे और सबसे बड़े कोण का योग कितना है?
(a) 120°
(b) 122°
(c) 126°
(d) 130°
Q.36 :-   एक वृत्त की परिधि एक वर्ग की परिमिति के बराबर है वर्ग की भुजा 33 सेमी. है वृत्त का दुगुना व्यास कितना है?
(a) 42 सेमी.
(b) 21 सेमी.
(c) 94 सेमी.
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   92 x 7 ÷ 8 - 63.80 = ?
(a) 16.6
(b) 18.7
(c) 16.7
(d) 17.7
Q.38 :-   एक आयत की चोड़ाई उसकी लम्बाई से आधी है इस आयत की लम्बाई 154 वर्ग सेमी. क्षेत्रफल वाले एक वृत्त के त्रिज्या के समान है इस आयत की परिमिति क्या है?
(a) 20.5 सेमी
(b) 22 सेमी
(c) 10.5 सेमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   60 89 112 131 ? 161
(a) 158
(b) 148
(c) 142
(d) 152
Q.40 :-   किसी क्रिकेट मैच में दस खिलाडियों द्वारा बनाये गये रनों का ओसत 25 है टीम का कप्तान इन सभी खिलाडियों से ज्यादा रन बनाता है जिसे इन खिलाड़ियों के रनों में जोड़ देने पर उन् सबों के ओसत रन संख्या में 5 की वृद्धि हो जाती है कप्तान द्वारा बनाये गये रनों की संख्या क्या है?
(a) 35
(b) 57
(c) 78
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   √? = 120 ÷ 48 + 29.5
(a) 900
(b) 1156
(c) 1024
(d) 676
Q.42 :-   बीना को कुल 750 में से 458 अंक मिले है परीक्षा में लगभग उसे कितने प्रतिशत अंक मिले?
(a) 68
(b) 73
(c) 70
(d) 61
Q.43 :-   480 का 60% + 600 का 48% = ?
(a) 766
(b) 288
(c) 276
(d) 576
Q.44 :-   12 सेब और 8 अमरुद की कुल कीमत 76 रूपये और 8 सेब और 12 अमरुद की कुल कीमत 64 रूपये है 1 सेब और 1 अमरुद की कुल कीमत कितनी होगी?
(a) 5 रूपये
(b) 7 रूपये
(c) 8 रूपये
(d) 10 रूपये
Q.45 :-   एक कक्षा में 75 विद्यार्थियों के ओसत वजन की गणना 45 किग्रा की गई थी बाद में यह पता चला की एक विधार्थी का वजन वास्तव में 45 किग्रा था किन्तु गणना में 42 किग्रा लिया गया था कक्षा में विद्यार्थियों का वास्तविक ओसत वजन कितना है?
(a) 44.96 किग्रा
(b) 45.5 किग्रा
(c) 45.04 किग्रा
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   32 x 15 - 1850 ÷ 37 = ?
(a) 295
(b) 290
(c) 430
(d) 330
Q.47 :-   विजय और संजय की वर्तमान आयु का अनुपात 6 : 7 है तीन वर्ष बाद यह अनुपात 7 : 8 हो जाएगा विजय की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 17 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 25 वर्ष
Q.48 :-   450 उम्मीदवारों ने एक मल्टीनेशनल में एक नोकरी के लिए आवेदन किया उनमे से 30% उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चयनित सूची में रखा गया साक्षात्कार के लिए कितने उम्मीदवारों को चयनित सूची में रखा गया था?
(a) 140
(b) 125
(c) 200
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   √? x 6² = (5² x 2) का 60%
(a) 54
(b) 32
(c) 40
(d) 25
Q.50 :-   एक वर्ग की परिधि 540 सेमी है इस वर्ग का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 2016 वर्ग सेमी
(b) 15876 वर्ग सेमी
(c) 15376 वर्ग सेमी
(d) 1008 वर्ग सेमी
Change

Advertisement :