Forgot password?    Sign UP

IBPS Clerk Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संख्या 586972 में ऐसे कितने अंक है जिनमे से प्रत्येक संख्या के प्रारम्भ से उतनी ही दूर है जितने की संख्या के अंको को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.2 :-   F @ 5 3 R $ J P E I H % I Q 4 B 8 A W 2 U G 6 * 9 ! Z M ^ V उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक है जिनमे से प्रत्येक के एकदम बाद एक अक्षर लेकिन एकदम पहले एक अक्षर नही है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.3 :-   P I $ M T % R E D * N U # K B ! F A W @ H V J निम्नलिखित में से कोनसा बाएं से नोवें के दायें पांचवां है?
(a) %
(b) K
(c) R
(d) B
Q.4 :-   यदि शब्द WHILST के अक्षरों को बाएं से दायें वर्णानुक्रम से लगाया जाय तो कितने अक्षरों का स्थान यथावत रहेंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.5 :-   लड़कों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएं से 7वाँ है तथा वेंकट दायें से 12वाँ है यदि वे अपना स्थान बदल ले तो श्रीनाथ बाएं से 22वें स्थान पर हो जाता है पंक्ति में कुल कितने लड़के है?
(a) 19
(b) 31
(c) 33
(d) 34
Q.6 :-   L 5 $ 9 N * S E # Q ! U 6 % @ F ^ V & 8 A Z 7 K 4 W M 3 C 2 उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने अक्षर है, जिनमे से प्रत्येक के एकदम पहले एक प्रतीक है और बाद में एक प्रतीक है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
Q.7 :-   D C U D B C B A C D E B U B A C A D C A D B A E B U A D E B C E दी गयी व्यवस्था के बायीं और से चोथे वर्ण तथा दायीं और से तीसरे वर्ण के बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में कितने वर्ण होते है?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नही
Q.8 :-   N 5 @ D 2 K % 1 P M A 9 F 7 E 1 ! W 3 $ 1 6 # U 8 T H 4 * J Q उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर है जिनमे से प्रत्येक के एकदम पहले एक प्रतीक है ओर बाद में एक व्यंजन है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.9 :-   6 N P = @ 7 1 ! R T 3 L B * E 4 ^ 8 G H $ 5 K M ? 2 D C तो इस व्यवस्था में तत्वों के स्थान के आधार पर निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अतः उनका एक समूह बनता है कोनसा एक इस समूह में नही आता है?
(a) P = 76
(b) !T37
(c) 3L*R
(d) ^8HE
Q.10 :-   R 2 % M 3 E J # P 4 A * 9 6 @ U T 7 ! I 1 Q 5 $ W 8 V N B उपरोक्त व्यवस्था में दायें से बीसवें के दायें नोवाँ निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) !
(b) A
(c) 2
(d) T
Q.11 :-   अक्षरों LMAE से प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.12 :-   M के 8 मीटर पश्चिम में A है A के 9 मीटर उतर में L है L के 3 मीटर पश्चिम में Q है Q के 14 मीटर दक्षिण में R है R के 15 मीटर पूर्व में W है R के सन्दर्भ में M किस दिशा में है?
(a) उतर-पूर्व
(b) उतर-पश्चिम
(c) उतर
(d) पूर्व
Q.13 :-   एक निश्चित कूटभाषा में SUBJECT को ARTIUDE लिखा जाता है उसी कूट भाषा में ORDINAL किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) CQNHMBO
(b) CQNHBMO
(c) NQCHMBO
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   स्नेहल को ठीक तरह से याद है की किरण का जन्मदिन मंगलवार के बाद परन्तु शुक्रवार के पहले पड़ता है राजन को ठीक से याद है की किरण का जन्मदिन बुधवार के बाद परन्तु रविवार के पहले पड़ता है सप्ताह के किस दिन निश्चित रूप से किरण का जन्मदिन पड़ता है?
(a) सोमवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.15 :-   शब्द MOUNTAIN में प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद वाले अक्षर से तथा प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके पहले वाले अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है निम्नलिखित में से कोन बाएं से सातवें के बाएं चोथा अक्षर होगा?
(a) T
(b) V
(c) P
(d) N
Q.16 :-   राजेश को ठीक से याद है की उसका मित्र संजय अप्रेल के बाद तुरंत सितम्बर के पहले काम करना शुरू किया विनोद की ठीक से याद है की मई के पहले संजय ने काम शुरू नही किया मोहन को ठीक से याद है की संजय ने जिस महीने में काम करना शुरू किया वह महिना 30 दिनों का था वर्ष के किस महिने में संजय ने निश्चित रूप से काम करना शुरू किया?
(a) जुलाई
(b) अगस्त
(c) जून
(d) मई
Q.17 :-   शब्द JOURNEY में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.18 :-   संख्या 58341679 में पहले एवं आठवें अंको को परस्पर बदल दिया जाता है उसी प्रकार दुसरें एवं सातवें अंको के स्थान पर परस्पर बदल दिए जाते है तथा आगे भी इसी प्रकार अंको के स्थान बदल दिए जाते है निम्नलिखित में से कोन पुर्नव्यवस्था के बाद दायीं और से तीसरा अंक होगा?
(a) 6
(b) 7
(c) 5
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   D 3 M % R 1 @ 6 F 9 E ! K P 2 B I 7 * U Q 4 A W F 5 $ 8 Z ^ उपरोक्त व्यवस्था में सभी प्रतीक निकालने दिए जाएँ तो निम्नलिखित में से कोनसा बाएं से 11 वाँ होगा?
(a) P
(b) 1
(c) 2
(d) B
Q.20 :-   TRUN : 73 :: FOUR : ?
(a) 62
(b) 60
(c) 58
(d) 16
Q.21 :-   4, 6, 8, 12, 12, 18, 16, ?
(a) 24
(b) 25
(c) 21
(d) 22
Q.22 :-   आठ मित्र A,B,C,D,E,F,G और H एक वृताकार मेज के इर्दगिर्द केन्द्रोंमुख बराबर दुरी पर बैठे है D, E एवं H के ठीक मध्य है G के बाएं तीसरा A है तथा G , F के विपरीत बैठा है C के बाएं तीसरा E है तो यदि B से वामावर्त दिशा में गिनती की जाए तो E एवं B के बीच कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.23 :-   एक निश्चित कूट भाषा में DOME को 8943 लिखा जाता है MEAL को 4321 लिखा जाता है कोड 38249 से कोनसा अक्षर समूह बन सकता है?
(a) EOADM
(b) MEDOA
(c) EMDAO
(d) EDAMO
Q.24 :-   20 विद्यार्थियों की एक कक्षा में मृदुल का ऊपर से 12वाँ स्थान है तथा वीणा का नीचे से 17वा स्थान है यदि रोहन का स्थान मृदुल एवं वीणा के स्थान के ठीक बीच में है ऊपर से रोहन का स्थान क्या होगा?
(a) 9वाँ
(b) 8वाँ
(c) 10वाँ
(d) 7वाँ
Q.25 :-   S R 8 % W P 7 $ 6 2 N A 3 @ M * D 5 U B 4 9 ! 1 & L Y ^ E # K दी गयी व्यवस्था में दायीं छोर से नोवें तत्व तथा बायीं छोर से नोवें तत्व के बीच कितने अक्षर है?
(a) पांच
(b) नो
(c) छः
(d) सात
Q.26 :-   135 ÷ 9 ÷ 3 = ? x 2.5
(a) 1.5
(b) 2
(c) 0.25
(d) 2.5
Q.27 :-   A किसी ढांचा को 8 दिन में बना सकता है जबकि B इसे 3 दिन में गिरा सकता है A ने 4 दिन तक काम किया एवं तदुपरांत B भी उसके साथ शामिल हो गया एवं 2 दिनों तक काम किया A अकेले शेष ढांचा का कितने दिनों में निर्माण कर पायेगा?
(a) 4
(b) 3 3/2
(c) 6 2/3
(d) 7 1/3
Q.28 :-   32 37 47 62 ?
(a) 77
(b) 82
(c) 72
(d) 87
Q.29 :-   शब्द COURSE में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने है जिनमे से पत्येक बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.30 :-   1200 के दो बटा पांच का 55% कितना है?
(a) 284
(b) 246
(c) 264
(d) 254
Q.31 :-   (42)² ÷ 6.3 x 26 = ?
(a) 7182
(b) 7169
(c) 7260
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   एक परीक्षा में पास होने के लिय 40% अंक पाना जरूरी है एक उम्मीदवार को 200 अंक मिले और वह 8 अंक से फेल हो गया इस परीक्षा के अधिकतम अंक कितने है?
(a) 530
(b) 540
(c) 502
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   सुमन ने आम के 15 बक्से खरीदे प्रत्येक बक्से में 8 दर्जन आम है सुमन ने कितने आम खरीदे?
(a) 1440
(b) 96
(c) 2256
(d) 120
Q.34 :-   950 - 237 = ? - 187
(a) 850
(b) 760
(c) 980
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   SOME के अक्षरों को अलग-अलग कितनी तरह से क्रमबद्ध किया जा सकता है?
(a) 20
(b) 24
(c) 30
(d) 16
Q.36 :-   जास्मिन को विज्ञान में 52, हिंदी में 36, अंग्रेजी में 47 और संस्कृत में 73 अंक मिले है सभी विषयों के मिलाकर कुल अंक 400 है उसे कुल कितने प्रतिशत अंक मिले है?
(a) 56
(b) 48
(c) 52
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   150 का 32% - ?² = √529
(a) 3
(b) 5
(c) 8
(d) 7
Q.38 :-   12 16 32 68 132 ?
(a) 232
(b) 196
(c) 213
(d) 276
Q.39 :-   9889 को एक पूर्ण वर्ग बनाने के लिए उसमे घटाई जाने वाली न्यूनतम संख्या क्या है?
(a) 88
(b) 74
(c) 108
(d) 84
Q.40 :-   348.59 - 446.75 + 47.489 = ? - 256.95
(a) 206.729
(b) 260.279
(c) 206.279
(d) 250.927
Q.41 :-   किसी वर्ग में लड़कियों की संख्या 44 है जो कुल विद्यार्थियों का 55 % है तो वर्ग में लडको की संख्या क्या होगी?
(a) 75
(b) 76
(c) 84
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   एक कैंटीन को एक सप्ताह में 42 किग्रा चावल की आवश्यकता पड़ती है जून और जुलाई के महीने के लिए इसे कितने किग्रा चावल की आवश्यकता होगी?
(a) 360 किग्रा
(b) 355 किग्रा
(c) 350 किग्रा
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   320 का 140% - 400 का ?% = 720
(a) 65
(b) 68
(c) 62
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   श्री रामलाल ने अपनी पत्नी दो पुत्रों और एक पुत्री के बीच अपनी बचत का इस प्रकार वितरण किया की पत्नी को प्रत्येक पुत्र से दोगुना और प्रत्येक पुत्र को पुत्री से दोगुना मिले प्रत्येक पुत्र को प्राप्त राशि 48000 रूपये है श्री रामलाल ने कुल कितनी राशि का वितरण किया?
(a) 92000 रूपये
(b) 220000 रूपये
(c) 180000 रूपये
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   (0.75 x 4.4 x 2.4) ÷ 0.6 = ?
(a) 13.2
(b) 4.752
(c) 15.84
(d) 12
Q.46 :-   रेलगाड़ी A जो 150 मीटर लम्बी है एवं 15 मीटर /सेकेण्ड की चाल से गतिमान है दूसरी रेलगाड़ी B जो रेलगाड़ी A की समान दिशा में 10 मीटर /सेकेण्ड की चाल से गतिमान है को 72 सेकंड में पार करती है रेलगाड़ी B की लम्बाई क्या है?
(a) 240
(b) 220
(c) 210
(d) 160
Q.47 :-   4 11 24 44 72 ?
(a) 121
(b) 113
(c) 109
(d) 106
Q.48 :-   744 ÷ ? x 0.4 = 9.3
(a) 32
(b) 35
(c) 36
(d) 28
Q.49 :-   एक शहर की जनसंख्या 198000 है पहले वर्ष में यह 7% बढती है और दुसरे वर्ष में यह 5% घटती है दो वर्ष के अंत में शहर की जनसंख्या क्या होगी?
(a) 211860
(b) 201267
(c) 198900
(d) 222453
Q.50 :-   7 6 8 15 29 ?
(a) 46
(b) 52
(c) 48
(d) 50
Change

Advertisement :