Forgot password?    Sign UP

Profit-Loss math formula in hindi with solution

Advertisement :

Q.89 :  क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 5:4 है, हानि प्रतिशत है ?
(a) 23%
(b) 20%
(c) 21%
(d) 5.5%
Answer : 20%

Answer Details
Q.88 :  किसी वस्तु को 700 रू. में बेचने से एक आदमी को 30% की हानि हुई | 30 % लाभ प्राप्त करने के लिए इस वस्तु को कितने में बेचना चाहिए था ?
(a) 1200
(b) 1300
(c) 1100
(d) 1290
Answer : 1300

Answer Details
Q.87 :  यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% का बटटा दिया जाये तो एक व्यापारी को 20% लाभ होता है | यदि वह 20% का बटटा दे तो उसे लाभ होगा ?
(a) 20/3
(b) 34/6
(c) 65/4
(d) 90/8
Answer : 20/3

Answer Details
Q.86 :  एक मकान तथा एक दुकान में से प्रत्येक को एक लाख रूपए में बेचा गया मकान पर 20% की हानि तथा दुकान पर 20% का लाभ रहा | कुल सौदे का परिणाम रहा ?
(a) 1/12
(b) 5/45
(c) 4/23
(d) 9/78
Answer : 1/12

Answer Details
Q.85 :  यदि 15 वस्तुओं का लागत मूल्य 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ का प्रतिशत कितना रहेगा ?
(a) 34%
(b) 25 %
(c) 56%
(d) 23 %
Answer : 25 %

Answer Details
Q.84 :  राम ने 200 नारंगियां खरीदी | उनमें से 20 नारंगियां खराब हो गई | शेष को 22.50 प्रति दर्जन के भाव से बेचने पर उसे 62.50 रू. की हानि हुई, तो नारंगियों का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ?
(a) 789
(b) 321
(c) 342
(d) 400
Answer : 342

Answer Details
Q.83 :  एक पुस्तक की 12 प्रतियां 1800 में बेचने पर 3 प्रतियों के लागत मूल्य के बराबर लाभ हुआ, तो एक प्रति का लागत मूल्य क्या है ?
(a) 564
(b) 120
(c) 231
(d) 675
Answer : 120

Answer Details
Q.82 :  यदि समान मूल्य वाली 73 वस्तुओं का कुल क्रय मूलु 5110 तथा एसी 89 वस्तुओं का कुल विक्रय मूल्य 5607 हो तो सौदे में होगा ?
(a) 54%
(b) 87%
(c) 10%
(d) 78%
Answer : 10%

Answer Details
Q.81 :  10 कुर्सियों का मूल्य 4 मेजों के मूल्य के बराबर है 15 कुर्सियों और 2 मेजों का कुल मूल्य 4000 है |12 कुर्सियों और 3 मेजों का कुल मूल्य है ?
(a) 7800
(b) 3900
(c) 3410
(d) 9000
Answer : 3900

Answer Details
Q.80 :  100 पैंसिल बेचने पर एक दुकानदार को 20 पैंसिलों के वि.मू. के बराबर लाभ होता है तो उसका लाभ प्रतिशत है ?
(a) 67%
(b) 34%
(c) 90%
(d) 25%
Answer : 25%

Answer Details
8
9
10
11
12

Provide Comments :


Advertisement :