Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से किस खिलाड़ी को वर्ष 2015 के BCCI क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) शिखर धवन
(d) अजिंक्य रहाणे
Q.2 :-   इनमे से कौन व्यक्ति IT कंपनी Wipro के नए CEO नियुक्त किये गये है?
(a) प्रशांत शाह
(b) अमिताभ प्रसवल
(c) आबि‍दअली नीमचवाला
(d) दीपक चौधरी
Q.3 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति ने भारत की पहली नदी सूचना प्रणाली (RIS) का उद्घाटन किया है?
(a) राजनाथ सिंह
(b) नितिन गडकरी
(c) अखिलेश यादव
(d) पी. चिदंबरम
Q.4 :-   हाल ही में, 10 जनवरी 2016 को कौनसा विश्व हिंदी दिवस मनाया गया है?
(a) 12वां
(b) 11वां
(c) 16वां
(d) 19वां
Q.5 :-   इनमे से कौन व्यक्ति "मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब" के आजीवन मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) अक्षय कुमार
(b) आमिर खान
(c) मिका सिंह
(d) अमिताभ बच्चन
Q.6 :-   हाल ही में, 16 जनवरी 2016 को किस व्यक्ति ने पल्स पोलियो कार्यक्रम-2016 का शुभारंभ किया है?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) उद्दव ठाकरे
(d) राजनाथ सिंह
Q.7 :-   हाल ही में, किस राज्य की टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है?
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
Q.8 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति ने पुर्तगाल का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है?
(a) एंटोनियो सैमपैयो डा नोवाओ
(b) मरीसा मतीअस
(c) मार्सेलो रेबेलो डी सूजा
(d) निम्न में से कोई नही
Q.9 :-   निम्न में से कौन व्यक्ति ‘वीरमणि सामाजिक न्याय सम्मान-2015’ पुरस्कार के लिए चयनित किये गये है?
(a) लालू यादव
(b) राबड़ी देवी
(c) नीतीश कुमार
(d) सुशील मोदी
Q.10 :-   विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है?
(a) 4 फरवरी को
(b) 30 जनवरी को
(c) 2 फरवरी को
(d) 1 फरवरी को
Q.11 :-   हाल ही में, किस भारतीय DTH सेवा प्रदाता कंपनी ने सेट टॉप बॉक्स के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा देने की घोषणा की है?
(a) Airtel Digital TV
(b) Reliance Digital TV
(c) Sun Direct
(d) Tata Sky
Q.12 :-   हाल ही में, IPL SPOT FIXING मामले के चलते BCCI ने किस अम्‍पायर पर 5 साल का बैन लगा दिया है?
(a) अनिल चौधरी
(b) साइमन टफल
(c) कुमार धर्मसेना
(d) असद रऊफ
Q.13 :-   हाल ही में, कौन खिलाड़ी ला लीगा मैचों में 300 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने है?
(a) टेल्मा जारा
(b) ग्रेथ बेल
(c) वेन रूनी
(d) लियोनल मेसी
Q.14 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति एमएसईआई के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये है?
(a) राजनाथ शेखावत
(b) पप्पू चावला
(c) सुरेंदर सिंह
(d) उदय कुमार
Q.15 :-   हाल ही में, फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सूची में कौन भारतीय अमीरों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहे?
(a) दिलीप सांघवी
(b) अजीम प्रेमजी
(c) मुकेश अंबानी
(d) पिलोंजी मिस्त्री
Q.16 :-   भारतीय रेलवे ने विज्ञापन क्षमता को बढ़ावा देने हेतु किस कम्पनी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है?
(a) राईट अलाइन
(b) अर्नेस्ट एंड यंग
(c) रविलास एड एजेंसी
(d) अलेक्स मीडिया स्टूडियोज
Q.17 :-   कौन भारतीय कम्पनी हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को अपनाने वाली विश्व की पहली संस्था बनी है?
(a) इंडिया इंक
(b) रिलायंस
(c) वेदांता
(d) अदानी समूह
Q.18 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, हीरो इंडियन ओपन गोल्फ का ख़िताब जीता है?
(a) राहिल गंगजी
(b) राशिद खान
(c) एसएसपी चौरसिया
(d) शिव कपूर
Q.19 :-   हाल ही में, अल्पसंख्यक समुदाय हेतु किस उद्यमशिलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है?
(a) मानस
(b) आरीस
(c) कनेसर
(d) पारस
Q.20 :-   हाल ही में, किस स्थान पर परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2016 संपन्न हुआ है?
(a) वाशिंगटन डीसी
(b) फेयरफैक्स
(c) स्प्रिंगफील्ड
(d) बोवी
Q.21 :-   हाल ही में, 11 अप्रैल 2016 को भारत ने किस सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(a) आकाश
(b) आकाश II
(c) आकाश III
(d) आकाश IV
Q.22 :-   विश्व हेमोफिलिया दिवस मनाया जाता है?
(a) 17 अप्रैल को
(b) 13 अप्रैल को
(c) 16 अप्रैल को
(d) 18 अप्रैल को
Q.23 :-   विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है?
(a) 23 अप्रैल को
(b) 20 अप्रैल को
(c) 21 अप्रैल को
(d) 25 अप्रैल को
Q.24 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ वायुसेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) श्रीलंका
(c) न्यूजीलैंड
(d) सऊदी अरब
Q.25 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तरप्रदेश
Q.26 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने है?
(a) अशोक भरद्वाज
(b) फारूक अली
(c) नवीन सिन्हा
(d) सुरेश शर्मा
Q.27 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, 2016 एशियाई 6-रेड स्नूकर का खिताब जीता है?
(a) विष्णु गौतम
(b) राजीव प्रमानानद
(c) अशोक चावला
(d) पंकज आडवाणी
Q.28 :-   हाल ही में, ‘द अनसीन इंदिरा गांधी’ नामक पुस्तक का लोकार्पण हुआ है, जिसके लेखक है?
(a) डॉ दिलीप सिंह
(b) डॉ के पी माथुर
(c) डॉ मानिक दास
(d) डॉ जगदीश शर्मा
Q.29 :-   कौन भारतीय मूल के प्रोफेसर हाल ही में, "रेजियस प्रोफेसरशिप" सम्मान से सम्मानित किये गये है?
(a) प्रो. कुमार सागर सिंह
(b) प्रो. सुरेश प्रताप जाधव
(c) प्रो. महेंद्र सिंह राय्प्त
(d) प्रो. लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य
Q.30 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है?
(a) लोकेश शर्मा
(b) एस भट्टाचार्य
(c) सुनील भारती मित्तल
(d) प्रदीप चौहान
Q.31 :-   किस फुटबॉल टीम ने हाल ही में, कोपा अमेरिका फुटबॉल ख़िताब जीता है?
(a) अर्जेंटीना
(b) चीन
(c) रूस
(d) चिली
Q.32 :-   किस हवाई अड्डे पर हाल ही में, दुनिया का सबसे बड़ा चरखा स्थापित किया गया है?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) वीर संवारकर
(c) इंदिरा गांधी
(d) राजीव गाँधी
Q.33 :-   हाल ही में, ‘रिंगसाइड विद विजेंदर’ नामक पुस्तक का लोकार्पण हुआ है, जिसके लेखक है?
(a) शिवम् शर्मा
(b) अक्षय कोशिक
(c) रूद्रनील सेनगुप्ता
(d) सुभद्रा चन्द्र
Q.34 :-   हाल ही में, SDSN और बर्टल्समैन स्टिफटंग द्वारा प्रस्तुत किये गये सतत विकास सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 110वां
(b) 115वां
(c) 132वां
(d) 145वां
Q.35 :-   रेलवे ने हाल ही में, ट्रेनों को टकराने से रोकने वाली प्रणाली विकसित की है, जिसका नाम है?
(a) RDSO
(b) TCAS
(c) TPSW
(d) MHEW
Q.36 :-   हाल ही में, किसे ट्यूनिशिया के नये प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) हबीब एजिद
(b) मेहदी जोम्मा
(c) युसूफ चाहेड
(d) अली लारयेध
Q.37 :-   हाल ही में, किसे एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) पी शणमुगम
(b) एन सुब्बायन
(c) एस पी वेलुमणि
(d) हंसराज वर्मा
Q.38 :-   अमेरिकी डाक विभाग ने हाल ही में, किस भारतीय पर्व पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की है?
(a) होली
(b) रक्षाबंधन
(c) दीपावली
(d) जन्माष्टमी
Q.39 :-   कौनसा राज्य हाल ही में, उजाला योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्ब वितरित करने वाला पहला राज्य बना है?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) गुजरात
Q.40 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल नियुक्त किये गये है?
(a) राम नरेश यादव
(b) गणेश चौधरी
(c) ओ पी कोहली
(d) प्रभात गौतम
Q.41 :-   BCCI ने हाल ही में, किसके साथ 3 वर्ष के लिए अनुबंध किया है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) पेटिएम
(c) सैमसंग स्मार्टफोन
(d) जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज
Q.42 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘मैक्स वॉकर’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) पूर्व क्रिकेटर
(b) अभिनेता
(c) लेखक
(d) गायक
Q.43 :-   कौन मुख्यमंत्री हाल ही में, सतत विकास नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) वसुंधरा राजे
(c) पवन चामलिंग
(d) नितीश कुमार
Q.44 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, UAE में भारत के नये राजदूत नियुक्त किये गये है?
(a) टीपी सीथरम
(b) एल रमण
(c) नवदीप सिंह सूरी
(d) ललित नागर
Q.45 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति आरम्भ किया है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
Q.46 :-   हाल ही में, किस देश में दुनिया की पहली शून्य कार्बन उत्सर्जन हाइड्रोजन ट्रेन आरंभ हुई है?
(a) भारत
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) नेदरलैंड्स
Q.47 :-   विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है?
(a) 12 नवंबर को
(b) 14 नवंबर को
(c) 15 नवंबर को
(d) 16 नवंबर को
Q.48 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक कौनसा देश शंघाई सहयोग संगठन ऊर्जा क्लब 2017 की अध्यक्षता करेगा?
(a) तुर्की
(b) कजाकिस्तान
(c) तजाकिस्तान
(d) चीन
Q.49 :-   हाल ही में, किसे तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है?
(a) विजयकंठ
(b) एम् के स्टॅलिन
(c) पनीरसेल्वम
(d) कनिमोझी
Q.50 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किस स्थान पर एक और ‘वाघा बॉर्डर’ बनेगा?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) गुजरात
Change

Advertisement :