Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाल ही में, इनमे से किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) संजय सुब्रह्मण्यम
(b) प्रतीक सिन्हा
(c) आतिफ असलम
(d) हिमेश रेशमिया
Q.2 :-   हाल ही में, इनमे से किस देश ने "हाइड्रोजन बम" का सफल परिक्षण किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) उत्तर कोरिया
Q.3 :-   इनमे से कौन व्यक्ति लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा दान देने वाले भारतीय बन गये है?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) मुकेश अंबानी
(c) अनिल अंबानी
(d) शिव नादर
Q.4 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति ने उत्तर रेलवे में ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) सुरेश प्रभु
(c) नीतीश कुमार
(d) जयललिता
Q.5 :-   हाल ही में, किस भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्ति ने डार्क मैटर की पहचान हेतु ग्लैक्टो– सेसिमिक विधि विकसित की है?
(a) सुकन्या चक्रवर्ती
(b) अमित श्रीवास्तव
(c) सचिन शर्मा
(d) जावेद मंसूरी
Q.6 :-   हाल ही में, NASA ने पहली बार अन्तरिक्ष में किस फूल को उगाने में सफलता प्राप्त की है?
(a) जेवेलिनिया
(b) प्रोनोदिक्द
(c) सेलिजास
(d) जिन्निया
Q.7 :-   हाल ही में, इनमे से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायर बने है?
(a) कुमार धर्मसेना
(b) जॉन केटरबर्ग
(c) जॉन डेविड वार्ड
(d) नाईजर लौंग
Q.8 :-   हाल ही में, की गयी Smart City के तौर पर विकसित किए जाने वाले पहले 20 शहरों की घोषणा के अनुसार निम्न में कौन शहर शामिल नही है?
(a) जयपुर (राजस्थान)
(b) जबलपुर (मध्य प्रदेश)
(c) जलगाँव (महाराष्ट्र)
(d) कोच्चि (केरल)
Q.9 :-   इनमे से किसे IPL सत्र 9 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) डेविड मिलर
(b) संजय बांगड़
(c) ग्लेंन मैक्सवेल
(d) वीरेंद्र सहवाग
Q.10 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "सुधीर तैलंग" का निधन हो गया है, वह थे?
(a) कार्टूनिस्ट
(b) पूर्व क्रिकेटर
(c) पूर्व LJP सांसद
(d) पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश
Q.11 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने सबसे कम उम्र में 10 शतक लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है?
(a) विराट कोहली
(b) इयोन मॉर्गन
(c) मोहम्मद हाफिज
(d) क्विंटन डिकॉक
Q.12 :-   विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) मनाया जाता है?
(a) 04 फरवरी को
(b) 13 फरवरी को
(c) 10 फरवरी को
(d) 11 फरवरी को
Q.13 :-   अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है?
(a) 20 फरवरी को
(b) 21 फरवरी को
(c) 23 फरवरी को
(d) 16 फरवरी को
Q.14 :-   88वें अकादमी पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) इनसाइड आउट
(b) स्पॉटलाइट
(c) द मार्टेन
(d) स्टीव जॉब्स
Q.15 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति वर्ष 2015 के बिहारी पुरस्कार हेतु चयनित किये गये है?
(a) भगवान् दास शर्मा
(b) गोपाल दास वैभव
(c) प्रथ्वी कुमार
(d) भगवती लाल व्यास
Q.16 :-   सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में, टेलीकॉम ऑपरेटरों को कितने फीसदी से अधिक कॉल ड्राप सीमा के लिए निर्देश दिया है?
(a) 1%
(b) 2%
(c) 3%
(d) 4%
Q.17 :-   हाल ही में, किस शहर में भारत के प्रथम शिक्षा केन्द्रित त्वरक कार्यक्रम ‘एडूगिल्ड’ का शुभारम्भ हुआ है?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) पुणे
(d) चंडीगढ़
Q.18 :-   हाल ही में, आई फॉर्च्यून मैगजीन के 50 महान नेताओं की सूची में कौन एकमात्र भारतीय राजनेता शामिल है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) आज़म खान
(c) सीताराम येचुरी
(d) अरविन्द केजरीवाल
Q.19 :-   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 31 मार्च 2016 को हरित दिल्ली के किस चरण का शुभारंभ किया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q.20 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) जीवरतन शाह
(b) प्रमोद कोहली
(c) मनीष वर्मा
(d) विशाल परमार
Q.21 :-   हाल ही में, 13 अप्रैल 2016 को भारत ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(a) अग्नि-4
(b) पृथ्वी-1
(c) अग्नि-3
(d) के-4
Q.22 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ क्षमता निर्माण एवं तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर सहमति बनाई है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Q.23 :-   हाल ही में, स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम IRNSS-1G सेटेलाइट लॉन्च करके, भारत दुनिया का कौनसा देश बना है?
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) पांचवा
(d) सातवा
Q.24 :-   BHEL ने हाल ही में, किस राज्य में 600 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र का शुभारम्भ किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Q.25 :-   उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार अब किस स्थान पर डीजल टैक्सियों का नया पंजीकरण नही होगा?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) दिल्ली
Q.26 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ दोहरा कराधान बचाव संधि में संसोधन हेतु हस्ताक्षर किये है?
(a) चीन
(b) स्लोवेनिया
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.27 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, अटल मिशन के अंतर्गत 6 राज्‍यों में बुनियादी ढांचा विकास हेतु धनराशि स्‍वीकृत की है, जिनमे कौन राज्य शामिल नही है?
(a) कर्नाटक
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Q.28 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘सुलभा देशपांडे’ का निधन हो गया है, वह थी?
(a) अभिनेत्री
(b) गायक
(c) लेखक
(d) मुक्केबाज
Q.29 :-   किस रेसिंग ड्राईवर ने हाल ही में, कनाडा ग्रां प्रि 2016 फॉर्मूला वन का खिताब जीता है?
(a) माईकल सुमाकर
(b) अलेन प्रोस्ट
(c) जेंसन बटन
(d) लुइस हैमिल्टन
Q.30 :-   हाल ही में, ISRO ने कितने सेटेलाईट एक साथ प्रक्षेपित करके नया रिकॉर्ड बनाया है?
(a) दस
(b) पंद्रह
(c) बीस
(d) पच्चीस
Q.31 :-   हाल ही में, कौन नेशनल इंटर-स्टेट एथलेटिक्स में सबसे तेज़ फर्राटा धावक बने है?
(a) कुमार रहेस
(b) नरेन् कर्तेयेन
(c) समीर मोन
(d) सुभाष प्रताप
Q.32 :-   हाल ही में, कौन भारतीय ‘IMO अवार्ड’ जीतने वाली दुनिया की प्रथम महिला बनी है?
(a) शोभा शर्मा
(b) संगीता चौधरी
(c) राधिका मेनन
(d) प्रिया मिश्रा
Q.33 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है?
(a) महेंद्र यादव
(b) जगदीश दास शर्मा
(c) गुरुप्रसाद मोहपात्रा
(d) नितिन पासवान
Q.34 :-   हाल ही में, हुए फैसले के मुताबिक कौन पहलवान रियो ओलंपिक में भेजे जाएंगे?
(a) नरसिंह यादव
(b) सुशिल कुमार
(c) प्रवीण कुमार राणा
(d) नरेश चौधरी
Q.35 :-   कौन भारतीय हाल ही में, पेन/हेम ट्रांसलेशन फंड ग्रांट-2016 पुरस्कार से सम्मानित की गयी है?
(a) अनीता गोपालन
(b) रिशिका शर्मा
(c) अमीषा जैन
(d) प्रतिभा भास्कर
Q.36 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और CEO नियुक्त किये गये है?
(a) पवन मुंजाल
(b) सुनील कांत मुंजाल
(c) प्रवीण शर्मा
(d) हरीश चोधरी
Q.37 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘सुब्रत बेनर्जी’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) पूर्व अंपायर
(b) गायक
(c) अभिनेता
(d) पूर्व टेनिस खिलाड़ी
Q.38 :-   हाल ही में, किस देश की सर्वोच्च अदालत ने बुरकिनी बैन को असंवैधानिक करार दिया है?
(a) इंग्लैंड
(b) नेपाल
(c) फ़्रांस
(d) अमेरिका
Q.39 :-   हाल ही में, किसे मानद ऑस्कर दिए जाने की घोषणा हुई है?
(a) विमल रावत
(b) सुधीर शर्मा
(c) जैकी चेन
(d) रिजवान खान
Q.40 :-   रिलायंस कम्युनिकेशंस ने हाल ही में, किस टेलिकॉम कंपनी के साथ कारोबार के विलय की घोषणा की है?
(a) एयरटेल
(b) एयरसेल
(c) वोडाफोन
(d) आईडिया
Q.41 :-   हाल ही में, GST परिषद द्वारा छूट की सीमा को कितनी धनराशी मंजूर किया है?
(a) 12 लाख रु.
(b) 15 लाख रु.
(c) 20 लाख रु.
(d) 28 लाख रु.
Q.42 :-   हाल ही में, आई विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक किस देश में सबसे अधिक गरीब मौजूद है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) श्रीलंका
Q.43 :-   अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया जाता है?
(a) 13 अक्टूबर को
(b) 11 अक्टूबर को
(c) 12 अक्टूबर को
(d) 09 अक्टूबर को
Q.44 :-   हाल ही में, किस टीम ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 का ख़िताब जीता है?
(a) ईरान
(b) बांग्लादेश
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
Q.45 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘हृदयेश मेहरोत्रा’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) लेखक
(b) डांसर
(c) गायक
(d) अभिनेता
Q.46 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस राज्य को निमोनिया टीके के लिए अनुमति दी है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) मणिपुर
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.47 :-   निम्न में से किसे IFFI 2016 में प्रतिष्ठित लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) करण जौहर
(b) इम नोन ताइक
(c) ज़मील सदीक
(d) असफाक खान
Q.48 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त किये गये है?
(a) देवेन्द्र परिक
(b) एमएम कुट्टी
(c) आकश गुप्ता
(d) सोनम तिवारी
Q.49 :-   हाल ही में, उत्तराखंड के 3 जिलों में शराबबंदी लागू की गयी है, जिनमे कौनसा जिला शामिल नही है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देहरादून
(c) चमोली
(d) उत्तरकाशी
Q.50 :-   हाल ही में, जस्टिस JS खेहर भारत के कौनसे मुख्य न्यायधीश नियुक्त किये गये है?
(a) 29वें
(b) 44वें
(c) 49वें
(d) 56वें
Change

Advertisement :