Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति भारतीय वायु सेना के उपप्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) सुशील कुमार पाण्डे
(b) राकेश कुमार सिंह भदोरिया
(c) महेश चन्द्र वर्मा
(d) आकाश श्रीवास्तव
Q.2 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में महिलाओं के कितने प्रतिशत प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी है?
(a) 23 प्रतिशत
(b) 46 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 56 प्रतिशत
Q.3 :-   हाल ही में, इनमे से किस टीम ने 77वीं सीनियर नेशनल एंड इंटरनेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग का खिताब जीता है?
(a) पीएसपीबी
(b) हरयाणा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हेदराबाद
Q.4 :-   इनमे से कौन राज्य लैंगिक शिक्षा को स्नातक स्तर पर अनिवार्य करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) तेलंगाना
Q.5 :-   हाल ही में, कौन राज्य लगातार चौथी बार "कृषि कर्मण पुरस्कार" हेतु चुना गया है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) झारखण्ड
Q.6 :-   हाल ही में, दुनिया के सबसे वृद पुरुष "यसुतारो कोएदे" का निधन हो गया है, उनकी आयु थी?
(a) 112 वर्ष
(b) 118 वर्ष
(c) 123 वर्ष
(d) 129 वर्ष
Q.7 :-   हाल ही में, कौन रेलवे स्टेशन मुफ्त Wi-Fi सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बना है?
(a) दिल्ली मेट्रो स्टेशन
(b) चेन्नई सेंट्रल स्टेशन
(c) कोलकाता रेलवे स्टेशन
(d) मुंबई सेंट्रल
Q.8 :-   हाल ही में, लाला लाजपत राय पर कितने रु. का एक स्मृति सिक्का जारी किया गया है?
(a) 250 रु.
(b) 100 रु.
(c) 150 रु.
(d) 300 रु.
Q.9 :-   हाल ही में, किस भारतीय नागरिक को विश्व बैंक में उच्च पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) मुकेश पालीवाल
(b) कृष्ण ओला
(c) राजेश चौधरी
(d) सरोज कुमार झा
Q.10 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, 12 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया है, जिनमे निम्न भाषा शामिल नही है?
(a) अंग्रेजी
(b) अरबी
(c) जर्मन
(d) नेपाली
Q.11 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘अनातोली इल्यिन’ का निधन हो गया है, वह थे?
(a) फुटबॉल खिलाड़ी
(b) क्रिकेट खिलाड़ी
(c) हॉकी खिलाड़ी
(d) कबड्डी खिलाड़ी
Q.12 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘बुतरस बुतरस घाली’ का निधन हो गया है, वह थे?
(a) संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव
(b) ईरान के पूर्व प्रधानमंत्री
(c) चीन के पूर्व राष्ट्रपति
(d) अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व गृहमंत्री
Q.13 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, रियो ओपन टेनिस का ख़िताब जीता है?
(a) शेल्बे रोजर्स
(b) सानिया मिर्जा
(c) लौर्देस डोमिंगोज़
(d) फ्रांसिस्का शियावोन
Q.14 :-   हाल ही में, किस खिलाड़ी ने दुबई ATP टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(a) मार्कोस बगदातिस
(b) स्टेनिसलास वावरिंका
(c) रोजर फेडरर
(d) राफेल नडाल
Q.15 :-   विश्व बैंक समूह की कंपनी IFC ने हाल ही में, किस देश में 30 करोड़ रू. का मसाला बांड लॉन्च किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) जापान
(d) सऊदी अरब
Q.16 :-   भारत ने हाल ही में 14 मार्च 2016 को किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(a) अग्नि-2
(b) अग्नि-1
(c) प्रथ्वी-1
(d) सूर्य
Q.17 :-   हाल ही में, कौन व्यक्ति ‘स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किये गये है?
(a) सचिन तेदुलकर
(b) अमिताभ बच्चन
(c) पी. चिदंबरम
(d) वेंकैया नायडू
Q.18 :-   निम्न में से कौन व्यक्ति ‘मरणोपरांत मौलाना अबुल कलाम आजाद’ पुरस्कार के लिए चुने गये है?
(a) सैयद फजले इमाम रिजवी
(b) निदा फाजली
(c) मंजूर उस्मानी
(d) अली अहमद फातिमी
Q.19 :-   किस ई-कॉमर्स कंपनी ने मोबाइल भुगतान कम्पनी फोनपे का अधिग्रहण कर लिया है?
(a) जंगली
(b) स्नेपडील
(c) फ्लिपकार्ट
(d) अमेज़न
Q.20 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, आइसलैंड के नए प्रधानमंत्री चयनित किये गये है?
(a) सिगुरदुर इंगी जोहानसन
(b) डेविड गुनलाउगसन
(c) ओलाफुर रेगनर ग्रिमसन
(d) अल्लौदिस जूर
Q.21 :-   केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में, किस देश के साथ मानव तस्करी रोकने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
Q.22 :-   हाल ही में, आई WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार कौनसा क्षेत्र मलेरिया उन्मूलन करने वाला विश्व का पहला क्षेत्र बना है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) दक्षिणी अमेरिका
Q.23 :-   हाल ही में, किस नोट को ‘बैंकनोट ऑफ़ द इयर - 2015’ का पुरस्कार दिया गया है?
(a) 20 क्रोनर (स्वीडन)
(b) 100 रूबल (रूस)
(c) 5 डॉलर (न्यूज़ीलैण्ड)
(d) 5 पौंड (स्कॉटलैंड)
Q.24 :-   कौन बैंक हाल ही में, भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार बना है?
(a) SBI
(b) SBBJ
(c) ICICI
(d) PNB
Q.25 :-   महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में, कितने गांवों को सूखाग्रस्त घोषित किया है?
(a) 24500
(b) 26900
(c) 29000
(d) 21200
Q.26 :-   हाल ही में, किस व्यक्ति ने इंटेलीजेंट ऑपरेशन सेंटर का उद्घाटन किया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) राजनाथ सिंह
(c) अमित शाह
(d) प्रणब मुखर्जी
Q.27 :-   किस फुटबॉल क्लब ने हाल ही में, 11वां चैम्पियंस लीग खिताब जीता है?
(a) रियल मेड्रिड
(b) एटलेटिको मेड्रिड
(c) मेनचेस्टर यूनाइटेड
(d) एफ सी बर्सिलोना
Q.28 :-   हाल ही में, किसने मिस USA का ख़िताब जीता है?
(a) पेटों ब्राउन
(b) अब्बी फ्लूड
(c) डेशॉना बार्बर
(d) नदिया मेजिया
Q.29 :-   हाल ही में, IEP द्वारा जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स 2016 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 121 वां
(b) 135 वां
(c) 141 वां
(d) 132 वां
Q.30 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं COO पद हेतु चयनित किये गये है?
(a) लेमांड बुम्रो
(b) ब्रिक्सा टिल
(c) एली रिचर्डसन
(d) केन मियोची
Q.31 :-   हाल ही में, किसे NT अवॉर्ड्स में बेस्ट हिन्दी एंकर का पुरस्कार दिया गया है?
(a) बरखा दत्त
(b) सुधीर चौधरी
(c) रवीश कुमार
(d) अंजना ॐ कश्यप
Q.32 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, विम्बल्डन-2016 का महिला एकल ख़िताब जीता है?
(a) एंजेलिक कर्बर
(b) एलेना वेसनीना
(c) सेरेना विलियम्स
(d) स्टेफी ग्राफ
Q.33 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘मोहम्मद शाहिद’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) पूर्व हॉकी खिलाड़ी
(b) पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी
(c) पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी
(d) पूर्व वोलीबाल खिलाड़ी
Q.34 :-   विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है?
(a) 28 जुलाई को
(b) 24 जुलाई को
(c) 27 जुलाई को
(d) 25 जुलाई को
Q.35 :-   हाल ही में, केंद्र सरकार ने किस खेल हेतु 25000 स्कूलों में प्रशिक्षण देने की घोषणा की है?
(a) कबड्डी
(b) खो खो
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट
Q.36 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘हनीफ मोहम्मद’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) क्रिकेटर
(b) फुटबॉलर
(c) पूर्व विदेश मंत्री
(d) पूर्व टेनिस खिलाड़ी
Q.37 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक कौनसा राज्य कबड्डी विश्वकप 2016 की मेजबानी करेगा?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
Q.38 :-   वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 73वां
(b) 23वां
(c) 77वां
(d) 90वां
Q.39 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, वर्ष 2015 का ‘जे सी डेनियल अवार्ड’ जीता है?
(a) के जी जॉर्ज
(b) जे सी निमाकल
(c) एलन जोसेंस
(d) मिर्सा जॉय
Q.40 :-   हाल ही में, कौन भारतीय मूल की महिला अमेरिका में संघीय जज बनीं है?
(a) दिशा राघव
(b) नमिता प्रभाकर
(c) डायने गुजराती
(d) कोमल जैन
Q.41 :-   Google ने हाल ही में, एक स्मार्ट मैसेजिंग मोबाइल एप का शुभारंभ किया है, जिसका नाम है?
(a) हेल्लो फ्रेंड
(b) हैप्पी चैट
(c) मेंगो
(d) एलो
Q.42 :-   हाल ही में, किसने वर्ष 2016 का मलेशियन ग्रां प्री ख़िताब जीता है?
(a) डेनियल रिकार्डो
(b) निको रोज़बर्ग
(c) मैक्स वर्स्तेपन
(d) निम्न में से कोई नही
Q.43 :-   हाल ही में, आई विश्व के सबसे अधिक असुरक्षित देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 10वां
(b) 19वां
(c) 13वां
(d) 22वां
Q.44 :-   किस टेलिकॉम कंपनी को TRAI ने आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग को मंजूरी प्रदान दी है?
(a) एयरसेल
(b) वोडाफोन
(c) टाटा डोकोमो
(d) रिलायंस जिओ
Q.45 :-   हाल ही में, कौन प्रथम सिख (पगड़ीधारी) व्यक्ति कनाडा की संसद के सदस्य नामित किये गये है?
(a) नायर पाल सिंह
(b) सरबजीत सिंह मारवाह
(c) जयदेव गुरहा सिंह
(d) अमन प्रताप सिंह
Q.46 :-   किस देश ने हाल ही में, तिब्बत को जोड़ने हेतु दुनिया की सबसे ऊँची सड़क सुरंग बनाई है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) चीन
(d) भारत
Q.47 :-   वर्ल्ड टेलीविजन डे (World Television Day) मनाया जाता है?
(a) 21 नवंबर को
(b) 14 नवंबर को
(c) 12 नवंबर को
(d) 22 नवंबर को
Q.48 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस वर्ग की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल करने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) SC
(b) ST
(c) OBC
(d) निम्न में से कोई नही
Q.49 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, बैलन डी ओर का खिताब जीता है?
(a) लिओनेल मेस्सी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) लुईस सौरेज
(d) ग्रेथ बेल
Q.50 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘जगन्नाथ वर्मा’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) अभिनेता
(b) लेखक
(c) पत्रकार
(d) पूर्व राज्यपाल
Change

Advertisement :