Forgot password?    Sign UP

Reasoning quiz in hindi with solution

Advertisement :

Q.282 :   मोहन अपनी काट से पश्चिम की ओर 12 किमी जाता है | फिर वह दक्षिण की ओर 3 किमी जाता है | उसके बाद वह पूर्व की ओर मुड़कर 8 किमी. जाता है | वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 8 किमी
(b) 12 किमी
(c) 3 किमी
(d) 5 किमी
Answer : 5 किमी

Answer Details
Q.281 :  सुबह के समय राम अपने घर से आ रहा था | उसने देखा कि रीपोटर जो उसके सामने से आ रहा है की छाया उसके के दायें पड़ रही है तो राम किस दिशा में जा रहा था ?
(a) दक्षिण- पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर- पश्चिम
(d) दक्षिण
Answer : दक्षिण

Answer Details
Q.280 :  11 बजे से 1 बजे के मध्य अतिव्यापन कब होता है ?
(a) ठीक एक बजे
(b) ठीक बारह बजे
(c) 11.15
(d) इनमें से कोई नही
Answer : ठीक बारह बजे

Answer Details
Q.279 :  घड़ी की दोनों सुइयाँ एक दिन में अधिकतम कितनी बार अतिव्यापन करेंगी ?
(a) 9 बार
(b) 7 बार
(c) 22 बार
(d) 33 बार
Answer : 22 बार

Answer Details
Q.278 :  दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है, घड़ी में सही समय क्या है ?
(a) 8.45
(b) 9.8
(c) 6.45
(d) 3.45
Answer : 8.45

Answer Details
Q.277 :   यदि मास का 5 वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा ?
(a) बुधवार
(b) शनिवार
(c) शुक्रवार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बुधवार

Answer Details
Q.276 :  निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष है ?
(a) 1274
(b) 1898
(c) 1530
(d) 1972
Answer : 1972

Answer Details
Q.275 :  बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है इसके पश्चात् चार शब्द दिए गए है दिए गए अक्षरों को मिलाकर इसमें से केवल एक शब्द को नहीण बना सकते, उसको चुनिए - CONSTANTINOPLE
(a) CONSTANT
(b) TIPTOE
(c) NAPLES
(d) COUP
Answer : COUP

Answer Details
Q.274 :  निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है ? STRANGULATION
(a) ROASTING
(b) TRAUMA
(c) TRIANGLE
(d) GARLAND
Answer : ROASTING

Answer Details
Q.273 :  CONGRATULATION शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर है जितने की अग्रेजी वर्ण्माला में ?
(a) 10
(b) 12
(c) 2
(d) 5
Answer : 12

Answer Details
8
9
10
11
12

Provide Comments :


Advertisement :