Forgot password?    Sign UP

SSC Stenographer Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) भूरा - रंग
(b) चावल - अन्न
(c) पंखा - वायु
(d) लोहा - धातु
Q.2 :-   एक कक्षा में 40 छात्र है उनमे से कुछ परीक्षा में उतीर्ण हुए है तथा अन्य अनुतीर्ण हुए है उतीर्ण हुए छात्रों में रमन ऊपर से 13वें तथा नीचे से 17वें स्थान पर है कितने छात्र अनुतीर्ण हुए है?
(a) 11
(b) 10
(c) 9
(d) ज्ञात नही कर सकते
Q.3 :-   LMnP, PQrT, TUvX, ?
(a) VWnP
(b) prsT
(c) XYzB
(d) uvwY
Q.4 :-   ABC, EXG, ITK, ?
(a) MPO
(b) NQL
(c) NQO
(d) MPL
Q.5 :-   गुलाब : फुल :: ? :?
(a) सड़क : भूमि
(b) सरसों : पीला
(c) बरगद : वृक्ष
(d) बगीचा : पोधे
Q.6 :-   शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने पर कोनसा शब्द तीसरें स्थान पर आएगा?
(a) Mandatory
(b) Magical
(c) mango
(d) magical
Q.7 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता है? RETROGADE
(a) READY
(b) GRADE
(c) GREAT
(d) TRADE
Q.8 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) RQP
(b) LKJ
(c) GFD
(d) DCB
Q.9 :-   आशिश उत्तर की और 20 किमी चलता है वह दायीं और मुड़ता है तथा 20 किमी और चलता है वह दायीं और मुड़ता है तथा 20 किमी और चलता है वह अपने आरम्भिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.10 :-   102 : 10404 :: 107 : ?
(a) 11449
(b) 11649
(c) 11049
(d) 12449
Q.11 :-   4, 13, 41, 126, 382, ?
(a) 1149
(b) 1146
(c) 1151
(d) 1167
Q.12 :-   यदि 19 + 4 # 5 = 39 तथा 21 # 5 + 6 = 111 हो तो 11 + 15 # 5 = ?
(a) 76
(b) 70
(c) 86
(d) 62
Q.13 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) JLN
(b) GIK
(c) TVY
(d) NPR
Q.14 :-   A, B से 2 वर्ष बड है B, C से 5 वर्ष छोटा है C, D से 3 वर्ष बड़ा है D, E से 6 वर्ष छोटा है सबसे छोटा कोन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q.15 :-   REKM : UHNP :: PKDL : ?
(a) SNGO
(b) SGNO
(c) SNOG
(d) MHAG
Q.16 :-   MO, PR, SU, ?
(a) VW
(b) WX
(c) VX
(d) WY
Q.17 :-   जी एस टी क्या है?
(a) एक प्रत्यक्ष कर
(b) एक अप्रत्यक्ष कर
(c) एक कॉपरेट टैक्स
(d) एक नगर निगम कर
Q.18 :-   एक चिकित्सक प्रक्रिया जिसके दोरान के ऊतक का एक छोटा सा नमूना शरीर के एक भाग से हटा दिया जाता है वह है?
(a) एम्आरआई
(b) सिटी स्केन
(c) बायोप्सी
(d) सभी विकल्प सही है
Q.19 :-   शुरुआत में नोबेल पुरस्कार में पांच श्रेणियाँ थी निम्नलिखित में से छठा कोनसा है जिसे बाद में जोड़ा गया था?
(a) अर्थशास्त्र
(b) शान्ति
(c) चिकित्सा विज्ञान
(d) साहित्य
Q.20 :-   पंडितराज जगन्नाथ निम्नलिखित शासकों में से किसके कवि विजेता थे?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) ओरंगजेब
Q.21 :-   निम्न में से कोनसा वनस्पति तेल पेंट के निर्माण में उपयोग किया जाता है?
(a) कपास बीइड तेल
(b) पाम तेल
(c) सूरजमुखी तेल
(d) अलसी तेल
Q.22 :-   भारत के संविधान के ऊपर सबसे अधिक प्रभाव निम्नलिखित में से किसका माना जाता है?
(a) यूएसए का संविधान
(b) सोवियत रूस का संविधान
(c) ब्रिटिश संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
Q.23 :-   यदि एक कम्प्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर है तो इसे ....................कहते है?
(a) यूनीप्रोसेसर
(b) मल्टीप्रोसेसर
(c) दोहरी प्रोसेसर
(d) क्वाड कोर प्रोसेसर
Q.24 :-   इनमे से कोनसा देश सार्क सदस्य नही है?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) म्यांमार
Q.25 :-   रेशम के कीट सामान्यता किस पेड़ पर पाले जाते है?
(a) सेब
(b) शहतूत
(c) अमरुद
(d) जामुन
Q.26 :-   दक्षिण भारत की सबसे प्राचीन भाषा कोनसी है?
(a) मलयालम
(b) तमिल
(c) तेलगु
(d) कन्नड़
Q.27 :-   दक्षिण भारतीय प्रायद्वीप में वास्तुकला और मूर्तिकला की द्रविड़ शेली शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) पांड्य शासक
(b) पल्लव शासक
(c) होयसल शासक
(d) चोल शासक
Q.28 :-   विधुत लेपन मदद नही करता है .............,
(a) चमकदार रूप देने में
(b) जंग में विरुद्ध धातु को सुरक्षित रखने में
(c) धातु को कठोर बनाने में
(d) सतह को अच्छा टच देने में
Q.29 :-   यदि कोई ग्राम पंचायत विघटित होती है तो कितनी अवधि के भीतर चुनाव करवाए जाते है?
(a) ढाई साल
(b) एक साल
(c) छः माह
(d) तीन माह
Q.30 :-   मेगाबाईट में निम्नलिखित में से क्या मापा जाता है?
(a) ध्वनि की तीव्रता
(b) भूकम्प की तीव्रता
(c) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता
(d) बिजली की खपत
Q.31 :-   ....................बेरोजगारी तब होती है जब लोगो को वर्ष के कुछ महीनों के दोरान रोजगार नही मिल पाता है?
(a) शिक्षित
(b) सरंचनात्मक
(c) मोसमी
(d) पूर्ण
Q.32 :-   न्यूटन मीटर निम्नलिखित में से किस भोतिक राशि का एसआई (SI) यूनिट है?
(a) त्वरण
(b) बल आघूर्ण
(c) शक्ति
(d) बल
Q.33 :-   राजतरंगीनी नामक पुस्तक से भारत के किस राज्य का इतिहास ज्ञात होता है?
(a) राजस्थान
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) उतर प्रदेश
(d) कर्नाटक
Q.34 :-   Select the one which best expresses the same sentence in passive/active voice, Grandma is knitting the sweater.
(a) the sweater is being knit by grandma
(b) the sweater was being knit by grandma
(c) grandma knit the sweater
(d) grandma knitted the sweater
Q.35 :-   Select the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, Burst your bubble
(a) to blow away the balloons
(b) to ruin someone`s happiness
(c) to give up
(d) to take with someone
Q.36 :-   Choose the correct alternative out of four. Do not look ............ on women.
(a) right
(b) left
(c) up
(d) down
Q.37 :-   You must accustom yourself with new ideas.
(a) accustomed with
(b) accustom yourself to
(c) accustom to
(d) no improvement
Q.38 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : His punishment will be a deterrent to others.
(a) determinant
(b) detriment
(c) encouragement
(d) enrichment
Q.39 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Procrastinate
(a) experiment
(b) expedite
(c) exclude
(d) propagate
Q.40 :-   Choose the correct alternative out of four, I was stopped on the road by................ american tourist who wanted directions to the red fort.
(a) an
(b) a
(c) the
(d) any
Q.41 :-   He ordered me open the window.
(a) asked
(b) bade
(c) requested
(d) no improvement
Q.42 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Parsimonious
(a) shrewdness
(b) swindle
(c) prism
(d) thrifty
Q.43 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Substantial
(a) significant
(b) inconsiderable
(c) unreal
(d) dissatisfying
Q.44 :-   I should arrange the cupboard myself; no one else is going to do it.
(a) i might as well arrange
(b) in addition to arrange
(c) i must arrange
(d) no improvement
Q.45 :-   Why is Mr. douglas looks for me?
(a) looking for me
(b) look for me
(c) had been looking
(d) no improvement
Q.46 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Wheedle
(a) manoeuvre
(b) pressurize
(c) cajole
(d) regress
Q.47 :-   Choose the correct alternative out of four. The government ......................formulate strategies for the upcoming monsoon session of parliament.
(a) is
(b) will
(c) was
(d) are
Q.48 :-   That was a nice, long journey.
(a) nice and long journey
(b) beautiful and lengthy journey
(c) nice journey and long
(d) no improvement
Q.49 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Which of the following option is the antonym of the words Innocent and blameless?
(a) naive
(b) decent
(c) upright
(d) culpable
Q.50 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Embezzle
(a) small
(b) lean
(c) emaciated
(d) misuse
Change

Advertisement :